ETV Bharat / state

ओम प्रकाश ग्रोवर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सीएम खट्टर, कहा- बीजेपी को मजबूत करने में लगे 17 साल - सीएम खट्टर

जिले में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ग्रोवर की रसम पगड़ी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जहां सीएम खट्टर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हुए.

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सीएम खट्टर
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 7:27 PM IST

रेवाड़ी: सीएम खट्टर समेत कई नेता ओम प्रकाश ग्रोवर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि एक समय था जब हमने ओम प्रकाश ग्रोवर के साथ मिलकर हरियाणा में बीजेपी संगठन को मजबूत किया. वहीं ग्रोवर में निर्णय लेने की एक अलग ही क्षमता थी. जिसके बेस पर पार्टी आगे बढ़ी.

हरियाणा में बीजेपी को मजबूत करने में लगे 17 साल
इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि हमने कभी सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया और अपनी नीतियों पर चलते हुए संगठन को मजबूत करने का काम किया. यही वजह है कि हरियाणा में संगठन को मजबूत करके खड़ा करने में हमें 17 साल लग गए.

रेवाड़ी: सीएम खट्टर समेत कई नेता ओम प्रकाश ग्रोवर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि एक समय था जब हमने ओम प्रकाश ग्रोवर के साथ मिलकर हरियाणा में बीजेपी संगठन को मजबूत किया. वहीं ग्रोवर में निर्णय लेने की एक अलग ही क्षमता थी. जिसके बेस पर पार्टी आगे बढ़ी.

हरियाणा में बीजेपी को मजबूत करने में लगे 17 साल
इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि हमने कभी सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया और अपनी नीतियों पर चलते हुए संगठन को मजबूत करने का काम किया. यही वजह है कि हरियाणा में संगठन को मजबूत करके खड़ा करने में हमें 17 साल लग गए.

Download link 

हरियाणा में संगठन को खड़ा करने में लगे 17 साल: सीएम खट्टर 
कहा; 17 सालों में अपने दम पर सरकार बनाकर हासिल किया मुकाम
अब बिना किसी गठबंधन के अपने दम पर जीतेंगे 10 की 10 लोकसभा सीटें
इनेलो के साथ गठबंधन के सवाल पर साधी चुप्पी
कहा; ग्रोवर के जाने से पार्टी को हुई भारी क्षति
नए उम्मीदवारों के सवाल पर बोले कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा;
पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते वालों को दी जाएगी जगह
कहा; 2013 की तरह आज फिर रेवाड़ी से मोदी को पीएम बनाने का संकल्प लिया है
कहा; जल्द ही ग्रोवर के नाम पर बनाएंगे कोई प्रोजेक्ट, कार्यक्रम या संस्था
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्रोवर की रसम पगड़ी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने पहुंचे थे दोनों नेता
रेवाड़ी, 10 मार्च।
एंकर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी संगठन को खड़ा करने में 17 साल लगे हैं और इन 17 सालों में हमने अपने दम पर हरियाणा में सरकार बना कर यह मुकाम हासिल किया है और अब लोकसभा चुनाव में भी बिना किसी गठबंधन के अपने दम पर ही 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतकर दिखाएंगे।
सीएम खट्टर आज रेवाड़ी में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्रोवर के रसम पगड़ी कार्यक्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

वीओ 1:
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक समय था जब हमने ओमप्रकाश ग्रोवर के साथ मिलकर पूरे हरियाणा में घूमकर बीजेपी संगठन को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि ग्रोवर में एक अलग ही निर्णय क्षमता थी, जिसके बेस पर पार्टी आगे बढ़ती रही, लेकिन हमने कभी सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया और अपनी नीतियों पर चलते हुए संगठन को मजबूत करने का काम किया। यही वजह है कि हरियाणा में संगठन को मजबूत करके खड़ा करने में हमें 17 साल लग गए।
खट्टर ने कहा कि ग्रोवर के चले जाने से बीजेपी संगठन को एक बड़ी भारी क्षति पहुंची है। हालांकि जब निधन से 2 दिन पूर्व वे ग्रोवर से मिले थे तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह कहा था कि देश में मोदी और हरियाणा में बीजेपी की फिर सरकार आनी चाहिए। साथ ही देश में राम मंदिर बनना चाहिए।
बाइट: मनोहर लाल खट्टर, सीएम हरियाणा

वीओ 2:
वहीं दूसरी ओर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रामविलास शर्मा ने ग्रोवर को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ग्रोवर की तपस्या के दम पर ही आज हरियाणा में बीजेपी की सरकार में है। इसलिए जल्द ही हम ग्रोवर के नाम पर कोई भी एक प्रोजेक्ट, कार्यक्रम या संस्था बनाएंगे।
इनेलो के साथ गठबंधन के सवाल पर रामविलास चुप्पी साध गए। वहीं लोकसभा चुनावों में नए चेहरों को टिकट देने के सवाल पर रामविलास ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पार्टी में नए सदस्यों को आगे लाया जाए, क्योंकि यह देश की सबसे बड़ी पार्टी है। फिर भी जो पार्टी की विचारधारा और कमल के फूल पर विश्वास करने वाला होगा, उसे पार्टी में जरूर जगह दी जाएगी।
वहीं रामविलास ने कहा कि साल 2013 में जिस तरह रेवाड़ी की धरती से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया था। उसी तरह आज एक बार फिर रेवाड़ी की धरती से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने भी दावा किया कि बीजेपी हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतेगी।
बाइट: रामबिलास शर्मा, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.