रेवाड़ी: जिले में सड़क दुर्घघटना में सीआईडी इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब सीआईडी नरेश कुमार अपने बाइक से घर जा रहे थे, तभी पीछे से बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि मूसेपुर गांव निवासी नरेश कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत थे.
आपको बता दें कि देर रात को नरेश कुमार बाइक पर सवार होकर मूसेपुर से रेवाड़ी सनसिटी स्थित अपने घर जा रहे थे. जब रात करीब 8:30 बजे जैसे ही बढ़िया कमालपुर पहुंचे तो रेवाड़ी की ओर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में नरेश कुमार घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रेवाड़ी अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी जानें- गुरुग्राम: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने की मीटिंग
हादसे के बाद बोलेरो चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के भतीजे सुनील कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शिकायत के बाद अब पुलिस आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है.