ETV Bharat / state

रेवाड़ी में 8 माह बाद खुले चर्च के द्वार, मनाया गया 125वां स्थापना दिवस - रेवाड़ी चर्च खोले

कोरोना काल के 8 माह बीतने के बाद आज चर्च के द्वार खोले गए. नगर के कानोड़ गेट स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च का 125वां स्थापना दिवस बनाया गया और भगवान यीशु से प्रेर में देश-दुनिया से कोरोना संक्रमण का खात्मा करने के लिए प्रार्थना की गई

rewari Church gates open today
रेवाड़ी में 8 माह बाद खुला चर्च के द्वार, मनाया 125वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 11:00 PM IST

रेवाड़ी: कोरोना काल के 8 माह बीतने के बाद आज चर्च के द्वार खोले गए. नगर के कानोड़ गेट स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च का 125वां स्थापना दिवस बनाया गया और कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए भगवान यीशु के प्रेर में देश-दुनिया से कोरोना संक्रमण का ख़ात्मा करने के लिए प्रार्थना की गई. फ़ादर ऐरिक डेनियल ने कहा कि आज चर्च का 125वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 1895 में चर्च की स्थापना की गई थी. चर्च के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेर में सबसे पहले देश दुनिया के लिए भगवान यीशु से कोरोना संक्रमण को समाप्त कर मुल्क में अमन चैन और शांति के लिए दुआ की गई. आज 8 महीने बाद चर्च पहुंचे ईसाई समाज के लोगों ने कोरोना संक्रमण का ख़्याल रखते हुए दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग किया गया.

ये भी पढ़ें:टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की हार्ट अटैक से मौत

फादर डेनियल ने कहा कि इस दुनिया में सब पापी है लेकिन गुनहगार से नही गुनाह से नफरत करनी चाहिए ताकि सभी को जीने की राह मिल पाए. इस अवसर पर अगस्टन सिमोन, वारिश मसीह, रवि यूनस, रितु यूनस, सुनील सागर, दीपक और राजू उपस्थित थे. कोरोना काल में अब धीरे-धीरे जीवन की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. बढ़ती सर्दी के साथ कोरोना संक्रमण भी रफ़्तार पकड़ रहा है. ऐसे में लोगों को इसके प्रति पहले से ज्यादा जागरुक होने की जरूरत है.

रेवाड़ी: कोरोना काल के 8 माह बीतने के बाद आज चर्च के द्वार खोले गए. नगर के कानोड़ गेट स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च का 125वां स्थापना दिवस बनाया गया और कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए भगवान यीशु के प्रेर में देश-दुनिया से कोरोना संक्रमण का ख़ात्मा करने के लिए प्रार्थना की गई. फ़ादर ऐरिक डेनियल ने कहा कि आज चर्च का 125वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 1895 में चर्च की स्थापना की गई थी. चर्च के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेर में सबसे पहले देश दुनिया के लिए भगवान यीशु से कोरोना संक्रमण को समाप्त कर मुल्क में अमन चैन और शांति के लिए दुआ की गई. आज 8 महीने बाद चर्च पहुंचे ईसाई समाज के लोगों ने कोरोना संक्रमण का ख़्याल रखते हुए दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग किया गया.

ये भी पढ़ें:टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की हार्ट अटैक से मौत

फादर डेनियल ने कहा कि इस दुनिया में सब पापी है लेकिन गुनहगार से नही गुनाह से नफरत करनी चाहिए ताकि सभी को जीने की राह मिल पाए. इस अवसर पर अगस्टन सिमोन, वारिश मसीह, रवि यूनस, रितु यूनस, सुनील सागर, दीपक और राजू उपस्थित थे. कोरोना काल में अब धीरे-धीरे जीवन की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. बढ़ती सर्दी के साथ कोरोना संक्रमण भी रफ़्तार पकड़ रहा है. ऐसे में लोगों को इसके प्रति पहले से ज्यादा जागरुक होने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.