ETV Bharat / state

children vaccination in rewari: रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, स्वास्थ्य विभाग को मिला टारगेट

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 11:43 AM IST

भारत में बच्चों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन आज से शुरु हो गया है. तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को 'कोवैक्सीन' का टीका लगना शुरू हो जाएगा.

children vaccination in rewari
children vaccination in rewari

रेवाड़ी: 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन (children vaccination registration in rewari) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. बच्चों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन आज से 'कोविन' पोर्टल पर किया जा रहा है. तीन जनवरी से बच्चों को केवल 'कोवैक्सीन' का टीका लगेगा. टीकाकरण के लिए अस्पतालों में ही केन्द्र बनाए गए हैं. जरूरत पड़ी तो बड़े स्कूल और कॉलेज में भी बच्चों को टीके लगाए जा सकते हैं.

ऑनलाइन के साथ-साथ सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी टीके लगवाए जा सकेंगे. बता दें कि रेवाड़ी जिले को स्वास्थ्य विभाग (rewari health department) निदेशालय की तरफ से 81 हजार 500 टीके लगाने का टारगेट मिला है, जबकि पहले ये टारगेट 1 लाख 10 हजार का था. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्चे के लिए हर सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. बच्चों की लाइन भी लगेगी और उनको टीके लगाने के लिए वेक्सीनेटर भी अलग ही होंगे.

ऐसा इसलिए कि बच्चों को भीड़ में शामिल ना होना पड़े. वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड या पैन कार्ड में से कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा. उसके बाद ही उनका केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन हो पाएगा. टीकाकरण के लिए बच्चों का जन्म 2007 या उससे पहले का होना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- Covid Vaccine Registration : 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीका लगवाने से बच्चे खाना खाकर आएं. इसके साथ ही एक आईडी साथ जरूर लाएं. टीकारण के लिए मास्क लगाकर आएं, केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें. रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 वर्ष अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगनी शुरू होगी. बूस्टर डोज को प्रिकॉशन डोज नाम दिया गया है. इसमें गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टर से लिखवाकर लाना होगा कि उनको ये बीमारी है. वहीं हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने पूरे होने चाहिए. कोरोना से बचाव के लिए ही इनको बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन (children vaccination registration in rewari) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. बच्चों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन आज से 'कोविन' पोर्टल पर किया जा रहा है. तीन जनवरी से बच्चों को केवल 'कोवैक्सीन' का टीका लगेगा. टीकाकरण के लिए अस्पतालों में ही केन्द्र बनाए गए हैं. जरूरत पड़ी तो बड़े स्कूल और कॉलेज में भी बच्चों को टीके लगाए जा सकते हैं.

ऑनलाइन के साथ-साथ सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी टीके लगवाए जा सकेंगे. बता दें कि रेवाड़ी जिले को स्वास्थ्य विभाग (rewari health department) निदेशालय की तरफ से 81 हजार 500 टीके लगाने का टारगेट मिला है, जबकि पहले ये टारगेट 1 लाख 10 हजार का था. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्चे के लिए हर सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. बच्चों की लाइन भी लगेगी और उनको टीके लगाने के लिए वेक्सीनेटर भी अलग ही होंगे.

ऐसा इसलिए कि बच्चों को भीड़ में शामिल ना होना पड़े. वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड या पैन कार्ड में से कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा. उसके बाद ही उनका केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन हो पाएगा. टीकाकरण के लिए बच्चों का जन्म 2007 या उससे पहले का होना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- Covid Vaccine Registration : 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीका लगवाने से बच्चे खाना खाकर आएं. इसके साथ ही एक आईडी साथ जरूर लाएं. टीकारण के लिए मास्क लगाकर आएं, केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें. रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 वर्ष अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगनी शुरू होगी. बूस्टर डोज को प्रिकॉशन डोज नाम दिया गया है. इसमें गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टर से लिखवाकर लाना होगा कि उनको ये बीमारी है. वहीं हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने पूरे होने चाहिए. कोरोना से बचाव के लिए ही इनको बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.