रेवाड़ी: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मंगलवार को अपने निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरते हुए बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिमों के बीच ध्रुवीकरण कर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश में अराजकता फैलाकर सत्ता में काबिज रहना चाहती है.
उन्होंने आगे कहा कि वह सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हिंदू-मुस्लिमों के बीच ध्रुवीकरण कर देश को बांटने पर तुली हुई है. भाजपा की निगाहें अब बंगाल पर है. उन्होंने सवाल किया कि देश में दंगे केवल उन्हीं प्रदेशों में क्यों हो रहे हैं जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि झारखंड में हुई कांग्रेस की जीत ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक 28 दिसंबर को सोहना में होने वाले राज्यस्तरीय कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह को लेकर बुलाई थी. उन्होंने कहा कि समारोह में पार्टी प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद सहित अनेक दिग्गज नेता उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि देश की चरमराती अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, इसके प्रमुख मुद्दे होंगे.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियां पूरी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना