रेवाड़ी: कुमारी सैलजा को हरियाणा कांग्रेस की कामन सौंपी गई है. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव कमेटी का प्रधान बनाया गया है. कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस फैसले पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने बयान दिया है.
'सोनिया गांधी का फैसला सिर माथे पर'
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि राजनीति में सब कुछ जायज है. वक्त की नजाकत को देखते हुए सोनिया गांधी ने जो फैसला लिया है वो सभी के सिर माथे पर है. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर का कार्यकाल अच्छा था. अब कुमारी सैलजा को कार्यभार सौंपा गया है. उम्मीद है कि वो अच्छा काम करेंगी.
ये भी पढ़िए: जल्द एक हो जाएंगे इनेलो और जेजेपी? महागठबंधन पर भी चर्चा जारी
हुड्डा नहीं है कांग्रेस का सीएम चेहरा!
जब अजय यादव से पूछा गया कि क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार हैं ? इस पर अजय यादव ने कहा कि अभी कोई सीएम पद का दावेदार नहीं है. हुड्डा को सिर्फ सीएलपी लीडर बनाया गया है. जैसे उन्हें भजन लाल सरकार के वक्त बनाया गया था. उस वक्त भी हुड्डा को मुख्यमंत्री बना दिया गया था. अजय यादव ने कहा कि अभी सीएम पद के लिए सभी विकल्प खुले हैं. जिसे विधायक चाहेंगे और जिस पर सोनिया गांधी मुहर लगाएगी. उसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.