रेवाड़ी: शहर के सेक्टर-19 में रेजांगला पार्क की 20 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जों को छुड़ाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें तहस-नहस कर दिया. कार्रवाई के दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रैट और भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही.
शुक्रवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Shahari Vikas Pradhikaran) यानि एचएसवीपी के अधिकारियों की टीम कब्जा छुड़ाने पहुंची. कई घंटे तक कार्रवाई की गई और अधिकांश जगह को खाली करा लिया गया. डीसी अशोक कुमार ने एक महीने के अंदर खाली पड़ी पार्क की पूरी जमीन की तारबंदी करने के आदेश दिए हैं. कुछ जमीन पहले ही कब्जा मुक्त कराई जा चुकी है. जिसकी एक सप्ताह के अंदर तारबंदी होगी, जबकि बची हुई जमीन की एक महीने के अंदर तारबंदी पूरी करनी होगी.
पूरी कार्रवाई के दौरान एचएसवीपी के संपदा अधिकारी विजय राठी खुद मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि साल 2011 में शहर के सबसे पॉश गढ़ी बोलनी रोड पर सेक्टर-19 में रेजांगला पार्क के लिए एचएसवीपी की तरफ से 48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था. जिसमें 8 एकड़ जमीन रिलीज कर दी गई थी. फिलहाल यह पार्क 10 एकड़ में ही विकसित है. बची हुई जमीन खाली पड़ी थी. इसी खाली जमीन पर कई सालों में अवैध कब्जे हो गए. इसमें कई एकड़ जमीन पर तो कब्जाधारी खेती भी करते रहे. जबकि काफी जमीन पर व्यवसायिक कार्य होने लगे. इसके बाद सेक्टर के लोगों ने इस अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज उठाई.
पिछले 4 महीने से इलाके के लोग 20 एकड़ से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा छुड़ाने को लेकर प्रशासन से लेकर सरकार तक गुहार लगाते रहे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले ही यह मामला डीसी अशोक कुमार गर्ग के पास पहुंचा था. डीसी ने गुरुवार को इस मामले को लेकर एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए थे. डीसी के आदेश पर एचएसवीपी की टीम शुक्रवार को कई बुल्डोजर के साथ मैदान में उतरी और अवैध कब्जे साफ किया.