ETV Bharat / state

रेवाड़ी: तीन करोड़ की लागत से बनेगा कन्या विद्यालय में भवन

रेवाड़ी में अब कन्या विद्यालय में भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है. खंड शिक्षा अधिकारी खुशीराम की अध्यक्षता में भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया.

रेवाड़ी कन्या विद्यालय भवन निर्माण
रेवाड़ी कन्या विद्यालय भवन निर्माण
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:34 PM IST

रेवाड़ी: लंबे समय से चली आ रही गर्ल्स स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने की मांग आखिरकार रविवार को पूरी हो गई. खंड शिक्षा अधिकारी खुशीराम की अध्यक्षता में भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया.

सर्कुलर रोड स्थित स्कूल की बिल्डिंग पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही ये कार्य 2022 में पूरा हो जाएगा. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य दुर्गादास के अलावा अन्य मौजूद थे.

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से नए भवन का निर्माण किया जाएगा. इस चार मंजिला भवन में 46 कमरे बनाए जाएंगे. ठेका लेने वाली कंपनी करीब 18 महीने में भवन के निर्माण कार्य को पूरा करेगी.

ये भी पढे़ं- भारत बंद का कांग्रेस ने किया समर्थन, सैलजा बोलीं- हम पहले दिन से किसानों के साथ हैं

भवन का निर्माण होने के साथ ही छात्राओं को जर्जर कमरों में बैठने की समस्या से निजात मिलेगी. गौरतलब है कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने साल 2015 में विद्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह बडोदिया ने विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग के बारे में बताए था.

उसके बाद पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने डीईओ को विद्यालय में नए भवन का एस्टीमेट तैयार कर चंडीगढ़ भेजने के निर्देश दिए थे. उसके बाद उपायुक्त की देखरेख में एस्टीमेट और नक्शा आगामी कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ भिजवा दिया था. लेकिन उसके बाद से ही भवन निर्माण की प्रक्रिया सुस्त पड़ गई थी. वहीं अब भवन निर्माण शुरू हो गया है.

रेवाड़ी: लंबे समय से चली आ रही गर्ल्स स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने की मांग आखिरकार रविवार को पूरी हो गई. खंड शिक्षा अधिकारी खुशीराम की अध्यक्षता में भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया.

सर्कुलर रोड स्थित स्कूल की बिल्डिंग पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही ये कार्य 2022 में पूरा हो जाएगा. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य दुर्गादास के अलावा अन्य मौजूद थे.

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से नए भवन का निर्माण किया जाएगा. इस चार मंजिला भवन में 46 कमरे बनाए जाएंगे. ठेका लेने वाली कंपनी करीब 18 महीने में भवन के निर्माण कार्य को पूरा करेगी.

ये भी पढे़ं- भारत बंद का कांग्रेस ने किया समर्थन, सैलजा बोलीं- हम पहले दिन से किसानों के साथ हैं

भवन का निर्माण होने के साथ ही छात्राओं को जर्जर कमरों में बैठने की समस्या से निजात मिलेगी. गौरतलब है कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने साल 2015 में विद्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह बडोदिया ने विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग के बारे में बताए था.

उसके बाद पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने डीईओ को विद्यालय में नए भवन का एस्टीमेट तैयार कर चंडीगढ़ भेजने के निर्देश दिए थे. उसके बाद उपायुक्त की देखरेख में एस्टीमेट और नक्शा आगामी कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ भिजवा दिया था. लेकिन उसके बाद से ही भवन निर्माण की प्रक्रिया सुस्त पड़ गई थी. वहीं अब भवन निर्माण शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.