रेवाड़ी: कोसली में बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि युवक ने अपनी ही बुआ की विवाहिता बेटी को उसी के घर में हवस का शिकार बना डाला.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो करीब बीस दिन पूर्व कोसली निवासी 22 वर्षीय युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता के घर में घुसकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और फरार हो गया.
उस वक्त पीड़िता ने रिश्तों की मर्यादा को देखते हुए पुलिस को शिकायत नहीं दी क्योंकि पीड़िता रिश्ते में उसकी बहन लगती है, लेकिन जब दोबारा आरोपी ने उसके साथ ऐसी हरकत करने की कोशिश की तो पीड़िता के सब्र का बांध टूट गया और उसने पुलिस को शिकायत दी जिसपर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया.
आपको बता दें कि आरोपी हाल ही में एक आपराधिक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था.