रेवाड़ी: महिला सशक्तिकरण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 4 स्थित ब्रह्मा कुमारी ओम शांति सेंटर पर किया गया.
कार्यक्रम में पहुंची बीजेपी महिला उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय मानवाधिकार मिशन की प्रदेश अध्यक्ष दीपा भारद्वाज ने कहा कि महिला शब्द 3 अक्षरों से मिलकर बना हुआ है जिसका पहला अक्षर में ममता का प्रतीक है. दूसरा अक्षर ही उसकी हिम्मत को दर्शाता है तो साथ ही आखिरी शब्द ला से वो अपनी लाज को दर्शाते हुए अपने परिवार व समाज की मान मर्यादा को बनाए रखने में कायम रखती है.
ब्रह्मकुमारी ओम शांति सेंटर रेवाड़ी पर सैकड़ों महिलाएं एकत्रित होकर महिला दिवस वो होली उत्सव को बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उन्होंने कहा कि आज समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए घर का कुशल पूर्वक संचालन व जीवन को सुगम विस्तृत चलाने में अहम भूमिका निभाती हैं.
एक परिवार को कुशल पूर्वक चलाने के लिए महिला की भूमिका अहम मानी जाती रही है इसलिए महिलाओं को अपने परिवार में सुख शांति बनाए रखने के लिए धैर्य से काम लेना चाहिए ताकि घर परिवार में कभी भी बिखराव पैदा ना हो.
बीजेपी महिला उपाध्यक्ष दीपा भारद्वाज ने कहा कि होली रंगों का पर्व है और भारतीय इसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन इस बार होली आने से पहले ही चाइना से फैले कोरोना वायरस लोगों की जान ले रहा है. यह वायरस धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैलता जा रहा है जो हमारे लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है. इसलिए लोगों को होली पर्व पर चाइनीज रंगों का बहिष्कार करते हुए कोरोना वायरस से अपना व अपने परिवार का बचाव करना चाहिए.
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी ओम शांति सेंटर की संचालिका बृजेश कुमारी ने भी अपने प्रवचन महिलाओं को धैर्य शांति बनाए रखकर अपने परिवार को कुशल पूर्वक चलाने की बात अपने संदेश में कहीं.
ये भी पढ़ें- नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों को लाखों का नुकसान