ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने किया BJP के 6 जिला कार्यालयों का उद्घाटन - रेवाड़ी हिंदी न्यूज

रेवाड़ी में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. यहां मीडिया से बात करते हुए मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के सीएम मिलकर एसवाईएल का मुद्दा सुलझा लेंगे.

bjp district offices inaugurate by jp nadda in rewari
नड्डा ने किया ने BJP के 6 जिला कार्यालयों का उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:23 PM IST

रेवाड़ी: भाजपा के 6 जिला कार्यालयों का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल संदेश देते हुए किया. इन 6 जिला कार्यालयों में से एक रेवाड़ी के सेक्टर-10 में है. कार्यलय के उद्घाटन के दौरान केबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा मौजूद रहे. भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस दौरान डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि इस कार्यालय में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इस कार्यालय के पीछे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत छिपी हुई है. पार्टी को अपने खून पसीने से सींचने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है. निश्चित रूप से ही इस कार्यालय से चलने वाली पार्टी की तमाम गतिविधियों से जहां पार्टी और मजबूत होगी. वहीं प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालय से भी सीधा जुड़ाव हो पाएगा. उन्होंने रेवाड़ी के मनेठी में एम्स निर्माण को लेकर कहा कि जैसे ही भूमि हमारे सुपुर्द कर दी जाएगी, उसी समय एम्स निर्माण की आधारशिला रख दी जाएगी.

इस दौरान एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि एसवाईएल मुद्दे का रास्ता जरूर निकलेगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों के सीएम मिलकर इसका हल निकालेंगे. इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके आरोप बेबुनियाद हैं और विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना रह गया है.

ये भी पढे़ं:-दुश्मनों के 'विनाशक' राफेल की लैंडिंग की तस्वीरें देखिए और गर्व महसूस कीजिए

उन्होंने कहा कि कार्यालय निर्माण का सपना संजोने वाले जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल बेशक आज नहीं है, लेकिन उनका आशीर्वाद हम सभी को सदैव मिलता रहेगा. इस कार्यालय के लिए जमीन से लेकर निर्माण कार्य तक में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. निश्चित रूप से ये कार्यालय प्रत्येक कार्यकर्ताओं को गौरवान्वित करने का काम करेगा.

रेवाड़ी: भाजपा के 6 जिला कार्यालयों का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल संदेश देते हुए किया. इन 6 जिला कार्यालयों में से एक रेवाड़ी के सेक्टर-10 में है. कार्यलय के उद्घाटन के दौरान केबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा मौजूद रहे. भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस दौरान डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि इस कार्यालय में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इस कार्यालय के पीछे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत छिपी हुई है. पार्टी को अपने खून पसीने से सींचने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है. निश्चित रूप से ही इस कार्यालय से चलने वाली पार्टी की तमाम गतिविधियों से जहां पार्टी और मजबूत होगी. वहीं प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालय से भी सीधा जुड़ाव हो पाएगा. उन्होंने रेवाड़ी के मनेठी में एम्स निर्माण को लेकर कहा कि जैसे ही भूमि हमारे सुपुर्द कर दी जाएगी, उसी समय एम्स निर्माण की आधारशिला रख दी जाएगी.

इस दौरान एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि एसवाईएल मुद्दे का रास्ता जरूर निकलेगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों के सीएम मिलकर इसका हल निकालेंगे. इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके आरोप बेबुनियाद हैं और विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना रह गया है.

ये भी पढे़ं:-दुश्मनों के 'विनाशक' राफेल की लैंडिंग की तस्वीरें देखिए और गर्व महसूस कीजिए

उन्होंने कहा कि कार्यालय निर्माण का सपना संजोने वाले जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल बेशक आज नहीं है, लेकिन उनका आशीर्वाद हम सभी को सदैव मिलता रहेगा. इस कार्यालय के लिए जमीन से लेकर निर्माण कार्य तक में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. निश्चित रूप से ये कार्यालय प्रत्येक कार्यकर्ताओं को गौरवान्वित करने का काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.