रेवाड़ी: निकाय चुनाव के लिए प्राचर जोर पकड़ता जा रहा है. आए दिन दिग्गज नेता रेवाड़ी आकर अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस चेयर उम्मीदवार विक्रम यादव के समर्थन में प्रचार करने रेवाड़ी पहुंचे.
रेवाड़ी के तेजपुरा मोहल्ला स्थित गोल चक्कर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने रेवाड़ी निकाय चुनाव में कांग्रेस का संकल्प पत्र भी जारी किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विक्रम यादव को जिताने की जनता से अपील की.
मौजूदा सरकार पर बरसे हुड्डा
वहीं उन्होंने मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. डाका, हत्या और बलात्कार जैसी वारदातें आए दिन बढ़ती जा रही हैं. जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन होता था आज वो अपराध और बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन में कूदे युवा किसान, महम में हुई युवाओं की पंचायत
अंबाला चुनावी जनसभा में जाते समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध होने वाले सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता में आक्रोश है. कोई विकास नहीं हो रहा. लोगों के काम नहीं किए जा रहे हैं, जिसको लेकर लोग अपना विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये निकाय चुनाव हरियाणा का भविष्य तय करेंगे.