रेवाड़ी: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि अध्यादेशों का पुरे देश में विरोध हो रहा है. हरियाणा में भी किसान जगह-जगह धरने पर बैठकर सरकार के इस अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान पूरे हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इन तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में भारतीय किसान संघ भी आ गया है. भारतीय किसान संघ के महासचिव रामकिशन महलावत ने रेवाड़ी में पत्रकार वार्ता कर 20 सितंबर को प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
रेवाड़ी की अनाज मंडी स्थित किसान भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस अध्यादेश को लागू कर रही है. इस अध्यादेश के माध्यम से केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का षडयंत्र रच रही है.
रामकिशन महलावत ने दुष्यंत चौटाला पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम महान किसान नेता चौधरी देवीलाल के पोते हैं. अगर उनमें चौधरी देवीलाल की छवी है तो वो तुरंत इस कुर्सी को छोड़ कर किसानों के साथ हो लें. उन्होंने कहा कि जैसे पंजाब की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने केंद्रीय मंत्री होते हुए भी अपने पद से त्याग पत्र दे दिया. उसी तरह से दुष्यंत चौटाल भी दें और किसानों के साथ होकर इस सरकार को उसकी औकात बता दें.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भारत सरकार की सभी नौ रत्न कंपनियों को अपने चहेते पूंजीपतियों के हवाले कर रही है. ये सरकार हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी, लेकिन मात्र छह महीनों में ही दो करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई और ये सरकार मुकदर्शक बनी रही. रामकिशन महलावत ने कहा कि 20 सितंबर को होने वाले सड़क जाम में भारतीय किसान संघ भी हिस्सा लेगा और इस सरकार की औकात दिखाएगा.
ये भी पढ़ें: ऐलान-ए-जंग: कृषि विधेयक के खिलाफ 20 सितंबर को सड़क जाम करेंगे किसान