ETV Bharat / state

रेवाड़ी के इस कोविड सेंटर में 150 अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था, राज्यमंत्री बनवारी लाल ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:40 PM IST

बनवारी लाल सहकारिता मंत्री हरियाणा ने जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और वहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Banwari Lal Minister of State Haryana
Banwari Lal Minister of State Haryana

रेवाड़ी: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सहकारिता मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में स्वास्थ्य कर्मचारियों को आपसी सहयोग और तालमेल से काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मरीजों को चाहिए कि वो चिकित्सक की सलाह माने. चिकित्सक भी मरीज को संतुष्ट करें कि कब और किस समय मरीज को कौन सी दवा लेनी चाहिए.

रेवाड़ी के इस कोविड सेंटर में 150 अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने रेवाड़ी में 150 अतिरिक्त बड़ों की व्यवस्था की है तथा सभी सीएससी पर 5-5 ऑक्सीजन बेड सहित दस-दस बेड की अलग से व्यवस्था की है. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने बताया कि ये व्यवस्था बावल और कोसली में भी की गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार द्वारा जारी कोविड की पालना सुनिश्चित करें और स्वयं सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम निजी अस्पतालों ने खड़े किए हाथ, बोले- नहीं हो रही ऑक्सीजन सप्लाई, जा रही है मरीजों की जान

राज्यमंत्री ने कहा कि लोग घबराए नहीं, प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना से सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुशील से अन्य सभी व्यवस्थाओं पर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

रेवाड़ी: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सहकारिता मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में स्वास्थ्य कर्मचारियों को आपसी सहयोग और तालमेल से काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मरीजों को चाहिए कि वो चिकित्सक की सलाह माने. चिकित्सक भी मरीज को संतुष्ट करें कि कब और किस समय मरीज को कौन सी दवा लेनी चाहिए.

रेवाड़ी के इस कोविड सेंटर में 150 अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने रेवाड़ी में 150 अतिरिक्त बड़ों की व्यवस्था की है तथा सभी सीएससी पर 5-5 ऑक्सीजन बेड सहित दस-दस बेड की अलग से व्यवस्था की है. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने बताया कि ये व्यवस्था बावल और कोसली में भी की गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार द्वारा जारी कोविड की पालना सुनिश्चित करें और स्वयं सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम निजी अस्पतालों ने खड़े किए हाथ, बोले- नहीं हो रही ऑक्सीजन सप्लाई, जा रही है मरीजों की जान

राज्यमंत्री ने कहा कि लोग घबराए नहीं, प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना से सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुशील से अन्य सभी व्यवस्थाओं पर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.