करनाल : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज करनाल के इंद्री विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस के साथ राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
"दामाद का घर भरना है": केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार आती है तो देश का नहीं, बल्कि दामाद का विकास होता है. कांग्रेस सरकार में दलाल और दामाद की सरकार चलती है और अभी भी ये दामाद को खुश करने में लगे हैं. अमित शाह ने कहा कि गलती से भी कांग्रेस की सरकार आ गई तो उनके प्रत्याशियों द्वारा अपना घर भरने की जो बात कहीं जा रही हैं, वास्तव में वे यही काम करेंगे. कांग्रेस का उद्देश्य हरियाणा के युवकों को रोजगार देना नहीं, बल्कि अपने दामाद का घर भरना है.
हरियाणा में कांग्रेस के नेता अभी से अपना घर बनाने व समर्थकों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। इनका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना नहीं, अपने परिवार और दिल्ली के दामाद का घर भरना है। pic.twitter.com/KOuFG03gQE
— Amit Shah (@AmitShah) September 29, 2024
"बिना खर्ची-पर्ची के दी नौकरियां" : अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करती है. उसे भारत की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी किसी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस गरीब, किसान, मजदूर एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले हरियाणा में खर्ची और पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी और हमेशा एक ही जाति का और एक ही जिले का विकास होता था. कभी 36 बिरादरी का विकास नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरियां देने का काम किया है.
"हुड्डा सरकार में दलाल लाते थे अपॉयंटमेंट लेटर" : हरियाणा में कांग्रेस के शासन में जब एक मुख्यमंत्री आता था तो वो अपने एक जिले का ही विकास करता था, दूसरा आता था तो दूसरे जिले का विकास करता था. भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर थी, परंतु हरियाणा की भाजपा सरकार ने पूरे हरियाणा का विकास करने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा में हुड्डा की सरकार में अपॉयंटमेंट लेटर डीलर और दलाल लेकर आते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आने पर सभी दलाल और डीलर चले गए और अब भाजपा सरकार में अपॉयंटमेंट लेटर डाकिया लेकर आता है. हरियाणा में पारदर्शिता लाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वो करके दिखाया जो कांग्रेस 10 साल में कभी नहीं कर पाई. 1000 किलोमीटर तक गरीबों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा कराने का काम किया. 50 हजार पदों की भर्ती की प्रक्रिया चालू की. 7 हजार दलित परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए. क्रीमी लेयर 6 लाख से 8 लाख का कर दिया.
"अग्निवीरों को पक्की पेंशन मिलेगी" : नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा भारत में पहला ऐसा राज्य बना जो जिसमें सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएगी.अन्य राज्यों में चल रही कांग्रेस की राज्य सरकारें कोई फसल एमएसपी पर नहीं खरीदती. सभी की सभी फसलें खरीदने का काम केवल हरियाणा की भाजपा सरकार करती है. वे एमएसपी एमएसपी करते हैं, लेकिन एमएसपी का पूरा अर्थ भी उन्हेंं मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा एक झूठ की फैक्ट्री है और सबसे ज्यादा अन्याय लोगों के साथ कांग्रेस ने किया है. ये झूठ की फैक्ट्री चलाने वाले राहुल बाबा आज सेना के जवानों की बात करते हैं. राहुल बाबा शर्म करो ये हरियाणा हमारा वीर भूमि है. यहां से सेवा में हर दसवां जवान मेरे हरियाणा से है. शाह ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में हमने तय किया है कि हरियाणा के एक-एक अग्निवीर को भारत सरकार और हरियाणा सरकार पक्की पेंशन वाली नौकरी देगी.
हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में राहुल गाँधी ने जितने वादे किए, उनमें एक भी पूरा नहीं हुआ। राहुल बाबा की एक-एक गारंटी फेल हो गईं। pic.twitter.com/i5BxP63Q2Z
— Amit Shah (@AmitShah) September 29, 2024
10 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाये जाने को लेकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि 370 को वापस लाएंगे तो राहुल बाबा सुन लो, आपकी तीसरी पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला सकेगी. उन्होंने कहा कि 5 लाख की जगह 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा. हरियाणा की माता बहनों को 500 रुपए में गैस का सिलेंडर मिलेगा.
5 साल में 5 लाख नौकरियां मिलेंगी : भाजपा सरकार अगले 5 साल में 5 लाख नौकरियां देने वाली है और इसकी गारंटी मैं लेता हूं. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करती है.
जहाँ कांग्रेस की सरकारों में हरियाणा के केवल एक-दो जिलों का विकास होता था, वहीं भाजपा के शासन में पूरा प्रदेश विकास का नया दौर देख रहा है। इन्द्री जनसभा से लाइव... https://t.co/GVpmD6LPjS
— Amit Shah (@AmitShah) September 29, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा, डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं", हरियाणा में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा
ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस का "धमाका", राहुल गांधी, प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर करेंगे चुनावी यात्रा
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बागियों पर गिरी गाज, BJP-कांग्रेस ने ले डाला सख्त एक्शन, पूर्व मंत्री समेत 10 नेताओं को पार्टी से निकाला