रेवाड़ी: देश में स्वामित्व योजना की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को एक महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है. इस योजना की शुरूआत करने के बाद लगभग एक लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरण किए गए हैं. ये कार्ड मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजे गए लिंक से डाउनलोड भी किया जा सकेगा. पंचायती राज मंत्रालय के तहत शुरू इस योजना से 6 राज्यों के 763 पंचायतों के एक लाख लोग लाभान्वित होंगे.
स्वामित्व योजना के तहत बनवारी लाल ने बांटे कार्ड
रविवार को आयोजित स्वामित्व योजना कार्यक्रम में सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. बनवारीलाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और कान्हावास गांव के लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड बांटे. सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने स्वामित्व योजना कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये योजना ग्रामीण लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है.
'2024 तक सभी गांवों को मिलेगा योजना का लाभ'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच के साथ इस कार्य को अमलीजामा पहनाया है. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की इच्छा है कि 2024 तक देश के सभी गांव में लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ मिले और लोग इस योजना का लाभ उठाकर अपनी प्रॉपर्टी का हक हासिल कर सकें.
'गांव में बढ़ेगा भाईचारा'
जब व्यक्ति के पास अपनी संपत्ति का अधिकार होता है तो वो व्यक्ति बैंक और किसी अन्य संस्था से ऋण लेकर अपने व्यवसाय को भी आगे बढ़ा सकता है. डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि स्वामित्व योजना से गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास होगा और रोज-रोज गांव में प्रॉपर्टी पर होने वाले झगड़े फसाद भी कम होंगे. उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना गांव की संपत्तियों के सही आंकलन करने का प्रयास है.
इस योजना के तहत देश के सभी गांव की लाल डोरे के अंदर की सभी संपत्ति की ड्रोन से मैपिंग की गई है. गांव के लोगों को एक मालिकाना प्रमाण पत्र दिया गया है. संपत्ति को लेकर जो भ्रम की स्थिति रहती है वो दूर हो जाएगी. इससे गांवों में विकास योजनाओं की प्लानिंग सही तरीके से हो सकेगी.
सहकारिता मंत्री ने कहा कि इससे सभी गांव के काम ऑनलाइन हो जाएंगे. जिससे ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे. स्वामित्व योजना के तहत लोग लोन ले सकेंगेव और अपनी जमीन बेच व खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें- जानिए क्या हैं बरोदा विधानसभा के जातिगत समीकरण
इस योजना के शुरू होने से ग्राम पंचायतों में होने वाली धांधली जमीनों पर कब्जा और भू माफिया के ऊपर लगाम लगेगी. जिला में आज 12 गांव में प्रॉपर्टी डीड के वितरण का कार्य किया गया. गौरतलब है कि रेवाड़ी जिला में स्वामित्व योजना के अंतर्गत उपरोक्त 12 गांव की पैमाइश उपरांत भारतीय सर्वेक्षण के द्वारा ड्रोन मैपिंग की गई थी जिसके आधार पर नक्शे प्राप्त हुए हैं उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी के 12 गांव के 1091 प्रॉपर्टी डीड आज लोगों को सौंपी जा चुकी है.