ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, चाची-भतीजी की मौत, 20 मीटर तक घिसटती रही महिला - Haryana Latest News

Rewari Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चाची-भतीजी की मौत हो गई. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर स्कॉर्पियों को कब्जे में ले लिया है.

Rewari accident aunt niece death
Rewari accident aunt niece death
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 1:06 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को दो महिलाओं की सड़क हादसे में मौत हो (Road Accident In Rewari) गई. हादसा स्कॉर्पियो कार और स्कूटी के बीच हुआ. दरअसल धारूहेड़ा के सोहना रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने स्कूटी से जा रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार दोनो महिलाएं तकरीबन 20 मीटर तक घसीटती चली गई. हादसे में दोनों स्कूटी सवार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर की रहने वाली रानी गुप्ता अपनी भतीजी मिताली गुप्ता के साथ बुधवार देर शाम स्कूटी पर सवार होकर रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में किसी काम से आई थी. धारूहेड़ा से वापस लौटते वक्त सोहना रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों गाड़ी ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- नूंह में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, एक वर्षीय बच्चा गंभीर

कार की रफ्तार इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगते ही पीछे बैठी रानी गुप्ता करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरी. वहीं स्कूटी चला रही मिताली गुप्ता स्कूटी समेत स्कॉर्पियों के अगले हिस्से में फंस गई. आरोपी कार ड्राइवर ने हादसे के बाद भी कार को नहीं रोका और मिताली 20 मीटर तक घसीटती चली गई. घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर घटनास्थल पर अपनी कार छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

इस भीड़ में रानी गुप्ता को जानने वाला एक शख्स भी था जिसने दोनों को लोगों की मदद से फौरन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. इस दौरान रानी के परिवार वाले भी हॉस्पिटल पहुंच गए. परिवार के लोग दोनों को गंभीर अवस्था में रेवाड़ी के एक ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को दो महिलाओं की सड़क हादसे में मौत हो (Road Accident In Rewari) गई. हादसा स्कॉर्पियो कार और स्कूटी के बीच हुआ. दरअसल धारूहेड़ा के सोहना रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने स्कूटी से जा रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार दोनो महिलाएं तकरीबन 20 मीटर तक घसीटती चली गई. हादसे में दोनों स्कूटी सवार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर की रहने वाली रानी गुप्ता अपनी भतीजी मिताली गुप्ता के साथ बुधवार देर शाम स्कूटी पर सवार होकर रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में किसी काम से आई थी. धारूहेड़ा से वापस लौटते वक्त सोहना रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों गाड़ी ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- नूंह में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, एक वर्षीय बच्चा गंभीर

कार की रफ्तार इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगते ही पीछे बैठी रानी गुप्ता करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरी. वहीं स्कूटी चला रही मिताली गुप्ता स्कूटी समेत स्कॉर्पियों के अगले हिस्से में फंस गई. आरोपी कार ड्राइवर ने हादसे के बाद भी कार को नहीं रोका और मिताली 20 मीटर तक घसीटती चली गई. घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर घटनास्थल पर अपनी कार छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

इस भीड़ में रानी गुप्ता को जानने वाला एक शख्स भी था जिसने दोनों को लोगों की मदद से फौरन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. इस दौरान रानी के परिवार वाले भी हॉस्पिटल पहुंच गए. परिवार के लोग दोनों को गंभीर अवस्था में रेवाड़ी के एक ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.