रेवाड़ी: सीएम मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा का जवाब देने के लिए स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने रेवाड़ी, धारूहेड़ा, मसानी और कोसली में जनसरोकार यात्रा निकाली है.
हरियाणा सरकार पर आरोप
उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा को खट्टर सरकार के झूठे वादे और जनता से किये दावे आज 5 साल बाद खोखले साबित हुए हैं. मनोहर सरकार पर आरोप लगाते हुए योगेंद्र ने कहा कि दक्षिण मध्य हरियाणा में हाईकोर्ट की बेंच, मनेठी में एम्स और एसवाईएल का पानी तीनों वादे झूठे निकले हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कई मोर्चों पर फेल हो चुके हैं. योगेंद्र ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा की जगह प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए थी.
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा दक्षिण हरियाणा से किए तीन मुख्य वादों में से एक भी पूरा नहीं किया गया है. दक्षिण और मध्य हरियाणा के लिए हाईकोर्ट की नई बेंच गठन करने के वादे पर पूरे कार्यकाल में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयार, पढ़िये क्या-क्या हैं इंतजाम
एसवाईएल विवाद
योगेंद्र ने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर 2017 तक हरियाणा, पंजाब और केंद्र में जब भाजपा की सरकार थी तो एसवाईएल विवाद का समाधान हो सकता था. लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण आज भी दक्षिण हरियाणा को पानी नहीं मिल रहा.
भाजपा के वंशवाद पर प्रहार
योगेंद्र यादव ने भाजपा के वंशवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा ने कांग्रेस के वंशवाद का अधिग्रहण कर लिया है. देशभर में वंशवाद के विरोध का दावा करने वाली बीजेपी आज दक्षिण हरियाणा में वंशवाद की सबसे बड़ी पोषक है.