ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- अशोक तंवर - भूपेंद्र हुड्डा पर अशोक तंवर

आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत आप नेता अशोक तंवर शुक्रवार को रेवाड़ी में रहे. यहां उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.

aap party membership drive in rewari
aap party membership drive in rewari
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:27 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने राहुल गांधी सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है. अशोक तंवर ने कहा कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक आदमी बैंक का हजारों-करोड़ों रुपये लेकर भाग गया. उसको नाम के साथ ही तो बुलाएंगे. तंवर ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सब विपक्ष की कमी के चलते हो रहा है.

आज मुख्य विपक्षी दल की हालत खराब हो चुकी है. कुछ कांग्रेसी एक कमरे तक अपने कर्मों की वजह से पहुंचे हैं और कुछ को अपनों ने इस कमरे में पहुंचा दिया. इस दौरान तंवर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. हुड्डा का नाम लिए बिना अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हालत को लेकर सभी जानते हैं कि ये किसकी वजह से हुआ. भूपेंद्र हुड्डा पर तंवर ने कहा कि एक शख्स ने खुद को पार्टी से ऊपर मान लिया फिर बीजेपी से सांठगांठ कर ली.

ये भी पढ़ें- डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ CM ने की बैठक, 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश

बता दें कि आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत अशोक तंवर शुक्रवार को रेवाड़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान तंवर ने एसवाईएल भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले पर राजनीति करती है. तंवर ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए. खासकर इससे दक्षिणी हरियाणा को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर सही ढंग से प्रयास करें, तो यहां के लोगों को पानी मिलेगा. इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए, लेकिन ये इसे आज भी राजनीतिक मुद्दा बनाए हुए है.

रेवाड़ी: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने राहुल गांधी सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है. अशोक तंवर ने कहा कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक आदमी बैंक का हजारों-करोड़ों रुपये लेकर भाग गया. उसको नाम के साथ ही तो बुलाएंगे. तंवर ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सब विपक्ष की कमी के चलते हो रहा है.

आज मुख्य विपक्षी दल की हालत खराब हो चुकी है. कुछ कांग्रेसी एक कमरे तक अपने कर्मों की वजह से पहुंचे हैं और कुछ को अपनों ने इस कमरे में पहुंचा दिया. इस दौरान तंवर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. हुड्डा का नाम लिए बिना अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हालत को लेकर सभी जानते हैं कि ये किसकी वजह से हुआ. भूपेंद्र हुड्डा पर तंवर ने कहा कि एक शख्स ने खुद को पार्टी से ऊपर मान लिया फिर बीजेपी से सांठगांठ कर ली.

ये भी पढ़ें- डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ CM ने की बैठक, 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश

बता दें कि आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत अशोक तंवर शुक्रवार को रेवाड़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान तंवर ने एसवाईएल भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले पर राजनीति करती है. तंवर ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए. खासकर इससे दक्षिणी हरियाणा को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर सही ढंग से प्रयास करें, तो यहां के लोगों को पानी मिलेगा. इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए, लेकिन ये इसे आज भी राजनीतिक मुद्दा बनाए हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.