रेवाड़ी: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें. इसके लिए जिला प्रशासन स्वीप गतिविधियां चलाकर मतदाताओं को जागरुक कर रहा है.
हरियाली पर रखा जाएगा विशेष ध्यान
इसके लिए शहर में जगह-जगह दीवारों पर भी मतदान करने का संकेत दिए गए हैं. पर्यावरण का संदेश देने के लिए जिले में कई बूथ ऐसे भी बनाएं जाएंगे जिन पर हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
मतदाताओं को मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का जन्मदिन 12 मई को है, वो अपना जन्मदिन वोट डाल कर मनाए और अपने आस-पास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. ऐसे मतदाताओ को सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा.
जिले में बनाए गए 779 बूथ
जिले में कुल 779 बूथ बनाए गए हैं. इनमें 61 बूथ विकर सेक्शन के हैं. जिनमें 29 बावल में, 11 रेवाड़ी में और 21 कोसली में है.