रेवाड़ी: रेवाड़ी की अंजली ने 4 से 6 नवंबर तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुई मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स 2019 में भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया बल्कि मिस पॉपुलर एंड मिस इंक्रेडिबल का खिताब भी अपने नाम कर लिया. यहां खास बात ये रही कि अंजली न तो बोल सकती हैं और न ही सुन सकती हैं, लेकिन फिर भी अंजली ने सामान्य प्रतिभागियों के साथ अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
अंजली ने किया हरियाणा का नाम रोशन
अंजली की मां कांता ने बताया कि इस स्पर्धा के लिए उसने एक महीने पहले ही ऑनलाइन ऑडिशन दिया था. इसके बाद उसका इस चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन हो गया. वहां सामान्य प्रतिभागियों के बीच अंजली का उत्साह गजब का था. उन्होंने कहा कि वो सुन और बोल भी नहीं सकती. अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच पर इशारों के माध्यम से अपना परिचय भी उसने दिया.
ऐसे में वहां बैठे निर्णायक मंडल ने भी खड़े होकर अंजली को प्रोत्साहित किया. अंजली की मां ने बताया कि इस स्पर्धा में पंजाब, नागपुर, पुणे, मुंबई और अन्य कई जगहों से सभी प्रतिभागियों ने शिरकत की थी.
ये भी पढ़ें- इस नन्ही एक्टर की आदाओं के आप दीवाने हो जाएंगे
कौन हैं अंजली ?
आपको बता दें कि अंजली रेवाड़ी शहर के आनंद नगर की रहने वाली हैं, जो कि बोल और सुन नहीं सकती. वह पहले भी मिस इंडिया (डेफ एंड डम) चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. ये स्पर्धा गोवा में आयोजित हुई थी. अंजली ने साइन लैंग्वेज कोर्स के साथ ही दसवीं कक्षा भी पास कर ली है और अब12वीं कक्षा की तैयारी कर रही हैं.
बता दें कि इस इवेंट में कुल 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें हरियाणा से केवल रेवाड़ी की अंजली ने भाग लिया. अब वो देहरादून में होने वाली मिस्टर एंड मिस ग्लोबल में भी भाग लेंगी. इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दे दिया है.