ETV Bharat / state

रेवाड़ी की अंजली बोलने-सुनने में नहीं सक्षम, पुणे में बन गईं मिस पॉपुलर और इंक्रेडिबल - रेवाड़ी मिस पॉपुलर

रेवाड़ी शहर की अंजली ने पुणे में मिस पॉपुलर का खिताब जीतकर पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है. अंजली बोल और सुन नहीं सकती, इसके बावजूद अंजली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा.

anjali got miss popular and incredible award
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:51 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी की अंजली ने 4 से 6 नवंबर तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुई मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स 2019 में भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया बल्कि मिस पॉपुलर एंड मिस इंक्रेडिबल का खिताब भी अपने नाम कर लिया. यहां खास बात ये रही कि अंजली न तो बोल सकती हैं और न ही सुन सकती हैं, लेकिन फिर भी अंजली ने सामान्य प्रतिभागियों के साथ अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

अंजली ने किया हरियाणा का नाम रोशन
अंजली की मां कांता ने बताया कि इस स्पर्धा के लिए उसने एक महीने पहले ही ऑनलाइन ऑडिशन दिया था. इसके बाद उसका इस चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन हो गया. वहां सामान्य प्रतिभागियों के बीच अंजली का उत्साह गजब का था. उन्होंने कहा कि वो सुन और बोल भी नहीं सकती. अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच पर इशारों के माध्यम से अपना परिचय भी उसने दिया.

रेवाड़ी की अंजली ने पुणे में किया कमाल, देखें वीडियो

ऐसे में वहां बैठे निर्णायक मंडल ने भी खड़े होकर अंजली को प्रोत्साहित किया. अंजली की मां ने बताया कि इस स्पर्धा में पंजाब, नागपुर, पुणे, मुंबई और अन्य कई जगहों से सभी प्रतिभागियों ने शिरकत की थी.

ये भी पढ़ें- इस नन्ही एक्टर की आदाओं के आप दीवाने हो जाएंगे

कौन हैं अंजली ?
आपको बता दें कि अंजली रेवाड़ी शहर के आनंद नगर की रहने वाली हैं, जो कि बोल और सुन नहीं सकती. वह पहले भी मिस इंडिया (डेफ एंड डम) चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. ये स्पर्धा गोवा में आयोजित हुई थी. अंजली ने साइन लैंग्वेज कोर्स के साथ ही दसवीं कक्षा भी पास कर ली है और अब12वीं कक्षा की तैयारी कर रही हैं.

बता दें कि इस इवेंट में कुल 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें हरियाणा से केवल रेवाड़ी की अंजली ने भाग लिया. अब वो देहरादून में होने वाली मिस्टर एंड मिस ग्लोबल में भी भाग लेंगी. इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दे दिया है.

रेवाड़ी: रेवाड़ी की अंजली ने 4 से 6 नवंबर तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुई मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स 2019 में भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया बल्कि मिस पॉपुलर एंड मिस इंक्रेडिबल का खिताब भी अपने नाम कर लिया. यहां खास बात ये रही कि अंजली न तो बोल सकती हैं और न ही सुन सकती हैं, लेकिन फिर भी अंजली ने सामान्य प्रतिभागियों के साथ अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

अंजली ने किया हरियाणा का नाम रोशन
अंजली की मां कांता ने बताया कि इस स्पर्धा के लिए उसने एक महीने पहले ही ऑनलाइन ऑडिशन दिया था. इसके बाद उसका इस चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन हो गया. वहां सामान्य प्रतिभागियों के बीच अंजली का उत्साह गजब का था. उन्होंने कहा कि वो सुन और बोल भी नहीं सकती. अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच पर इशारों के माध्यम से अपना परिचय भी उसने दिया.

रेवाड़ी की अंजली ने पुणे में किया कमाल, देखें वीडियो

ऐसे में वहां बैठे निर्णायक मंडल ने भी खड़े होकर अंजली को प्रोत्साहित किया. अंजली की मां ने बताया कि इस स्पर्धा में पंजाब, नागपुर, पुणे, मुंबई और अन्य कई जगहों से सभी प्रतिभागियों ने शिरकत की थी.

ये भी पढ़ें- इस नन्ही एक्टर की आदाओं के आप दीवाने हो जाएंगे

कौन हैं अंजली ?
आपको बता दें कि अंजली रेवाड़ी शहर के आनंद नगर की रहने वाली हैं, जो कि बोल और सुन नहीं सकती. वह पहले भी मिस इंडिया (डेफ एंड डम) चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. ये स्पर्धा गोवा में आयोजित हुई थी. अंजली ने साइन लैंग्वेज कोर्स के साथ ही दसवीं कक्षा भी पास कर ली है और अब12वीं कक्षा की तैयारी कर रही हैं.

बता दें कि इस इवेंट में कुल 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें हरियाणा से केवल रेवाड़ी की अंजली ने भाग लिया. अब वो देहरादून में होने वाली मिस्टर एंड मिस ग्लोबल में भी भाग लेंगी. इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दे दिया है.

Intro:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- आढ़तियों ने की एसएचओ नूह सिटी से मुलाकातनूह शहर में आढ़ती के साथ हुई डेढ़ लाख रुपए की लूट के मामले में बुधवार को सब्जी मंडी नूह के आढ़तियों ने सिटी थाना नूह एसएचओ जगराम से मुलाकात की । आढ़तियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में अज्ञात बदमाशों का पुलिस ने कोई सुराग नहीं लगाया । इसके अलावा बीते साल सब्जी मंडी के आढ़ती के साथ लूट की कोशिश व हत्या के प्रयास की कोशिश में आज तक भी खुलासा नहीं हुआ । कुछ ऐसी ही बातों को लेकर सब्जी मंडी के आढ़ती बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मामले में शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया है । बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं । पुलिस सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है । जल्दी ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे , लेकिन आढ़तियों ने पुलिस के भरोसे के बावजूद भी दो टूक कहा कि गुरुवार से सब्जी मंडी नूह के आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहे हैं और हड़ताल कितने दिन चलेगी । यह पुलिस प्रशासन को तय करना है क्योंकि आढ़ती जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी चाहते हैं ।जानकारी के मुताबिक पत्रकार अनिल कुमार के पिता सब्जी मंडी नूह में आढ़ती हैं। रोजाना की तरह धर्मं सिंह पुत्र कुंदन लाल निवासी वार्ड नंबर पांच सब्जी मंडी  दुकान नंबर 17 पर सुबह साढ़े पांच बजे बैग में नकदी व कागजात लेकर जा रहे थे। धर्म सिंह जैसे ही बड़ी मस्जिद की गली के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आये तीन अज्ञात बदमाशों ने बैग हाथ छीनने की कोशिश की। इस दौरान धर्म सिंह के सिर पर हमला कर उसे चोट पहुंचाकर बैग ले जाने में कामयाब रहे। जैसे ही धर्म सिंह के साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों और शहरवासियों को लगी तो पुलिस अधिकारियों को फ़ोन किया गया। सिटी थाना एसएचओ जगराम , सदर थाना एसएचओ महेंद्र सिंह के अलावा डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया ।  
बाइट ;-  सौराब खान जांच अधिकारी , बाइट ;-  थान सिंह कश्यप मंडी प्रधान, बाइट ;- उमर मोहम्मद, बाइट;-  टेकचंद पूर्व प्रधान
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- आढ़तियों ने की एसएचओ नूह सिटी से मुलाकातनूह शहर में आढ़ती के साथ हुई डेढ़ लाख रुपए की लूट के मामले में बुधवार को सब्जी मंडी नूह के आढ़तियों ने सिटी थाना नूह एसएचओ जगराम से मुलाकात की । आढ़तियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में अज्ञात बदमाशों का पुलिस ने कोई सुराग नहीं लगाया । इसके अलावा बीते साल सब्जी मंडी के आढ़ती के साथ लूट की कोशिश व हत्या के प्रयास की कोशिश में आज तक भी खुलासा नहीं हुआ । कुछ ऐसी ही बातों को लेकर सब्जी मंडी के आढ़ती बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मामले में शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया है । बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं । पुलिस सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है । जल्दी ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे , लेकिन आढ़तियों ने पुलिस के भरोसे के बावजूद भी दो टूक कहा कि गुरुवार से सब्जी मंडी नूह के आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहे हैं और हड़ताल कितने दिन चलेगी । यह पुलिस प्रशासन को तय करना है क्योंकि आढ़ती जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी चाहते हैं ।जानकारी के मुताबिक पत्रकार अनिल कुमार के पिता सब्जी मंडी नूह में आढ़ती हैं। रोजाना की तरह धर्मं सिंह पुत्र कुंदन लाल निवासी वार्ड नंबर पांच सब्जी मंडी  दुकान नंबर 17 पर सुबह साढ़े पांच बजे बैग में नकदी व कागजात लेकर जा रहे थे। धर्म सिंह जैसे ही बड़ी मस्जिद की गली के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आये तीन अज्ञात बदमाशों ने बैग हाथ छीनने की कोशिश की। इस दौरान धर्म सिंह के सिर पर हमला कर उसे चोट पहुंचाकर बैग ले जाने में कामयाब रहे। जैसे ही धर्म सिंह के साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों और शहरवासियों को लगी तो पुलिस अधिकारियों को फ़ोन किया गया। सिटी थाना एसएचओ जगराम , सदर थाना एसएचओ महेंद्र सिंह के अलावा डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया ।  
बाइट ;-  सौराब खान जांच अधिकारी , बाइट ;-  थान सिंह कश्यप मंडी प्रधान, बाइट ;- उमर मोहम्मद, बाइट;-  टेकचंद पूर्व प्रधान
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- आढ़तियों ने की एसएचओ नूह सिटी से मुलाकातनूह शहर में आढ़ती के साथ हुई डेढ़ लाख रुपए की लूट के मामले में बुधवार को सब्जी मंडी नूह के आढ़तियों ने सिटी थाना नूह एसएचओ जगराम से मुलाकात की । आढ़तियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में अज्ञात बदमाशों का पुलिस ने कोई सुराग नहीं लगाया । इसके अलावा बीते साल सब्जी मंडी के आढ़ती के साथ लूट की कोशिश व हत्या के प्रयास की कोशिश में आज तक भी खुलासा नहीं हुआ । कुछ ऐसी ही बातों को लेकर सब्जी मंडी के आढ़ती बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मामले में शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया है । बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं । पुलिस सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है । जल्दी ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे , लेकिन आढ़तियों ने पुलिस के भरोसे के बावजूद भी दो टूक कहा कि गुरुवार से सब्जी मंडी नूह के आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहे हैं और हड़ताल कितने दिन चलेगी । यह पुलिस प्रशासन को तय करना है क्योंकि आढ़ती जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी चाहते हैं ।जानकारी के मुताबिक पत्रकार अनिल कुमार के पिता सब्जी मंडी नूह में आढ़ती हैं। रोजाना की तरह धर्मं सिंह पुत्र कुंदन लाल निवासी वार्ड नंबर पांच सब्जी मंडी  दुकान नंबर 17 पर सुबह साढ़े पांच बजे बैग में नकदी व कागजात लेकर जा रहे थे। धर्म सिंह जैसे ही बड़ी मस्जिद की गली के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आये तीन अज्ञात बदमाशों ने बैग हाथ छीनने की कोशिश की। इस दौरान धर्म सिंह के सिर पर हमला कर उसे चोट पहुंचाकर बैग ले जाने में कामयाब रहे। जैसे ही धर्म सिंह के साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों और शहरवासियों को लगी तो पुलिस अधिकारियों को फ़ोन किया गया। सिटी थाना एसएचओ जगराम , सदर थाना एसएचओ महेंद्र सिंह के अलावा डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया ।  
बाइट ;-  सौराब खान जांच अधिकारी , बाइट ;-  थान सिंह कश्यप मंडी प्रधान, बाइट ;- उमर मोहम्मद, बाइट;-  टेकचंद पूर्व प्रधान
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.