रेवाड़ी : प्रदेशभर की सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की वजह से बढ़ते हादसे और ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा सरकार पुख़्ता इंतज़ाम करने जा रही है. आवारा पशुओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए अब सरकार इन्हें सड़कों से हटाने की व्यवस्था कर रही है ताकि इनकी वजह से आए दिन लगने वाले जाम और हादसों को रोका जा सके.
पिछले एक महीने में रेवाड़ी में आवारा पशुओं के आतंक के चलते चार लोग जख़्मी हुए तो दो युवकों को इनकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी. आवारा पशुओं की वजह से बढ़ते हादसों के बाद रेवाड़ी की जनता में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराज़गी देखी गई और लोगों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन तक किया.
शहरवासियों का गुस्सा और इन आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने की मांग को देखते हुए प्रशासन ने रेवाड़ी के धारुहेड़ा नगर पालिका की 7 एकड़ जमीन पर एक अस्थाई बाड़ा बनाया गया है. अब तक इस अस्थाई बाड़े में नगर परिषद द्वारा 400 से ज़्यादा आवारा पशुओं को पकड़कर पहुंचाया गया है.
जल्द ही शहर आवारा पशुओं से होंगे मुक्त: राज्य मंत्री
इस विषय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राजस्थान के साथ लगते शहर और ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं की संख्या ज़्यादा है, क्योंकि राजस्थान से इन पशुओं को हरियाणा की ओर लाया जाता है.
आवारा पशुओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए अब हरियाणा के हर जिले में अस्थाई बाड़े बनाए जाएंगे, ताकि इन्हें सड़कों से हटाया जाए. अस्थाई बाड़ों में पशुओं के लिए टीनशेड और चारा-पानी की भी उचित व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़े : भिवानी: 12 सितंबर से चलेगी कालिंदी एक्सप्रेस, सफर के लिए रिजर्वेशन जरूरी