ETV Bharat / state

रेवाड़ी मे फर्जी कंपनी बनाकर 17 लाख की धोखाधड़ी में 1 आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी में फर्जी फर्म बनाकर लाखों की धोखाधड़ी (fake company in Rewari) का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में फर्जी कंपनी के एचआर को गिरफ्तार किया है.

fraud in Rewari
रेवाड़ी में धोखाधड़ी
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:19 PM IST

रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला (fraud in Rewari) सामने आया है. धोखाधड़ी के मामले में धारूहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक कंपनी के साथ फर्जी मैन पावर का फर्जी कांट्रेक्ट कर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी से 4 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. आरोपी रेवाड़ी जिले के गांव छव्वा का रहने वाला कमल किशोर है. पुलिस ने आरोपी से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कमल किशोर सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया था.

धारूहेडा सेक्टर 6 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरुग्राम निवासी अरुण सहरावत ने एक फर्म बनाई हुई है. यह फर्म मैन पावर सप्लाई का काम करती है. इसी साल जनवरी माह में शिकायतकर्ता ने कापड़ीवास स्थित कंपनी शिव इंजीनियरिंग, एसबीडी ऑटोज के एचआर हेड कमल किशोर से मैन पॉवर सप्लाई को लेकर मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में मैन पावर सप्लाई को लेकर दोनों कंपनियों के बीच सहमति के बाद एग्रीमेंट हो गया था.

इस एग्रीमेंट के बाद फिर एसबीडी ऑटोज के एचआर हेड कमल किशोर की तरफ से मेल करके शिकायतकर्ता से 92 कर्मचारियों के पहले माह का वेतन देने के लिये कहा गया. आरोप है कि कंपनी के एचआर और अन्य कर्मचारियों ने अरुण सहरावत को विश्वास में लेकर 17 लाख रुपए वेतन के रूप में अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. पुलिस ने अरुण सहरावत की शिकायत पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए मामले में आरोपी कमल किशोर को गिरफ्तार (Fraud accused arrested) कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया है.

इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किये तीन साइबर अपराधी, एक करोड़ से अधिक फ्रॉड का आरोप

रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला (fraud in Rewari) सामने आया है. धोखाधड़ी के मामले में धारूहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक कंपनी के साथ फर्जी मैन पावर का फर्जी कांट्रेक्ट कर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी से 4 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. आरोपी रेवाड़ी जिले के गांव छव्वा का रहने वाला कमल किशोर है. पुलिस ने आरोपी से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कमल किशोर सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया था.

धारूहेडा सेक्टर 6 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरुग्राम निवासी अरुण सहरावत ने एक फर्म बनाई हुई है. यह फर्म मैन पावर सप्लाई का काम करती है. इसी साल जनवरी माह में शिकायतकर्ता ने कापड़ीवास स्थित कंपनी शिव इंजीनियरिंग, एसबीडी ऑटोज के एचआर हेड कमल किशोर से मैन पॉवर सप्लाई को लेकर मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में मैन पावर सप्लाई को लेकर दोनों कंपनियों के बीच सहमति के बाद एग्रीमेंट हो गया था.

इस एग्रीमेंट के बाद फिर एसबीडी ऑटोज के एचआर हेड कमल किशोर की तरफ से मेल करके शिकायतकर्ता से 92 कर्मचारियों के पहले माह का वेतन देने के लिये कहा गया. आरोप है कि कंपनी के एचआर और अन्य कर्मचारियों ने अरुण सहरावत को विश्वास में लेकर 17 लाख रुपए वेतन के रूप में अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. पुलिस ने अरुण सहरावत की शिकायत पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए मामले में आरोपी कमल किशोर को गिरफ्तार (Fraud accused arrested) कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया है.

इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किये तीन साइबर अपराधी, एक करोड़ से अधिक फ्रॉड का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.