रेवाड़ी: बावल की अनाज मंडी के पास हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी राजस्थान के कोटकासिम के गांव डिंगली का रहने वाला है जिसका नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में युवक की हत्या करके जला दिया शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इम मामले को लेकर बावल थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 6 फरवरी की सुबह बावल अनाज मंडी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव पर चोट के निशान मिले थे और चेहरा को जला हआ था. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त बावल के मोहल्ला गुजरात निवासी नरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: खरखौदा में बेटे ने माता-पिता की हत्या करने के बाद की खुदकुशी
थाना प्रभारी ने बताया कि नरेंद्र नजदीक ही रहने वाले समुंदर हलवाई के पास काम करता था और आरोपी अजीत भी उसके साथ ही काम करता था. मृतक के भाई राजेश ने अजीत पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: कलयुगी पिता ने 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की हत्या
पुलिस ने आरोपी अजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसने बताया कि वारदात की रात को दोनों ने शराब पी थी इस दौरान दोनों के बीच गाली गलोज हो गई थी और फिर नरेंद्र ने अजीत को थप्पड़ मार दिया था.
ये भी पढ़ें: कैथल: गांव हाबड़ी टयोठा में हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व सैनिक भी था शामिल
जिसके बाद अजीत ने ईंट उठाकर नरेंद्र के सिर पर मार दी और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. पहचान छुपाने के लिए आरोपित ने मृतक के शव को आग लगा दी और इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.