रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में भारी वाहनों को रोकने के लिए फ्लाईओवर पर लगाया गया ओवर हाइट बैरियर अचानक कार पर गिर गया. इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि कार ड्राइवर बाल-बाल बच गया. हादसा सोमवार दोपहर को हुआ, जब एक कार चालक इस फ्लाई ओवर से कोसली से कनीना की तरफ जा रहा था. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. गौरतलब है कि भारी वाहनों को फ्लाई ओवर पर चढ़ने से रोकने के लिए भारी भरकम लोहे का पिलर (ओवर हाइट बैरियर) के रूप में लगाया गया था.
कोसली-कनीना मार्ग पर बने फ्लाई ओवर पर रोक के बावजूद भारी वाहन जान जोखिम डालकर निकल ही जाते हैं. चूंकि महेन्द्रगढ़ की तरफ से बजरी और डस्ट से भरे डंपर आते हैं. कई साल तक वाहन इसी फ्लाइओवर से गुजरते रहे. अभी भी चोरी छुपे रात के अंधेरे में कुछ वाहन यही से निकलते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां से निकलने वाले भारी वाहनों की वजह से ही ओवर हाइट बैरियर क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसके कारण वह अचानक कार पर गिर गया.
पढ़ें: रोहतक बम धमाकों के मामले में अब इस दिन फैसला सुनाएगी कोर्ट, आतंकी अब्दुल करीम टुंडा है आरोपी
हादसा उस समय हुआ जब सोमवार दोपहर एक व्यक्ति अपनी कार से कोसली से कनीना की तरफ जा रहा था. इसी दौरान फ्लाई ओवर पर एंट्री करते ही वहां लगा लोहे का पिलर ओवर हाइट बैरियर उसकी कार पर आकर गिर गया. हादसे में ड्राइवर की जान तो बच गई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
पढ़ें: कैथल में 4 किलोग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई के लिए पंजाब से अफीम लाया था आरोपी
लोगों का कहना है कि फ्लाई ओवर को पूरी तरह बंद किया जाए. चूंकि फ्लाइओवर के नीचे काफी सारी दुकानें खुली हुई हैं. अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. दरअसल, कई साल पहले कस्बा कोसली में रेलवे फाटक पर फ्लाई ओवर बनाया गया था. घटिया निर्माण सामग्री लगने की वजह से फ्लाई ओवर की हालत खस्ता हो गई. जिसकी वजह से प्रशासन ने इस फ्लाई ओवर पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया. कुछ महीने पहले ही सरकार ने फ्लाई ओवर का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ केस भी किया है.