ETV Bharat / state

कोहरे ने ढाया सितम, जीरो विजिबिलिटी से वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें, किसानों के खिले चेहरे - ZERO VISIBILITY IN AMBALA

धुंध ने शुरू में ही सितम ढाना शुरू कर दिया है. वाहन चालकों के साथ-साथ आम जन के लिए भी परेशानी बन गई है.

Haze havoc in Haryana
Haze havoc in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 1:24 PM IST

अंबाला: सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. अंबाला में शनिवार को सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला. धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई है. हालांकि ये धुंध की शुरुआत है, लेकिन अभी से कोहरे का विराट रूप नजर आ रहा है. ऐसे में सड़क हादसों में इजाफा देखा जा रहा है. यहां तक कि पैदल चल रहे लोगों को भी जीरो विजिबिलिटी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

धुंध से आम जन परेशान: बीते 4 दिन से अंबाला में धुंध पड़ रही है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. धुंध से लोगों की आंखों में जलन होने लगी है. वहीं, मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है. वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गई है. क्योंकि कोहरे की वजह से वाहन चालकों को अब सावधानी बरतने की जरूरत है. आम जनता को भी धुंध की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धुंध के चलते अंबाला में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से नीचे चला गया है.

Haze havoc in Haryana (Etv Bharat)

किसानों को मिला फायदा: धुंध पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. क्योंकि किसानों के लिए धुंध काफी फायदेमंद होती है. गेहूं की फसल के लिए तो धुंध किसी रामबाण से कम नहीं है. बीते कई महीनों से गर्मी झेल रहे लोगों को सर्दी में खूब आनंद मिल रहा है. ऐसे में लोग मौसम का आनंद भी ले रहे हैं. वहीं, सैर करने आए लोगों का कहना है कि धुंध बहुत ज्यादा है, जिस कारण वाहन चलाने में भी काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि आगे का रास्ता नजर नहीं आता, लेकिन ठंड में आनंद भी बहुत मिल रहा है. साइकलिंग करने वाले लोगों को भी विजिबिलिटी जीरो होने से भारी परेशानी आ रही है.

ये भी पढ़ें: मेवात में मौसम ने ली करवट, सर्दी की पहली धुंध से कम हुई विजिबिलिटी

ये भी पढ़ें: कोहरा बढ़ा रहा लोगों की परेशानी, धुंध से लोगों को हो रही आंखों में जलन, बढ़ने लगी ठिठुरन

अंबाला: सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. अंबाला में शनिवार को सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला. धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई है. हालांकि ये धुंध की शुरुआत है, लेकिन अभी से कोहरे का विराट रूप नजर आ रहा है. ऐसे में सड़क हादसों में इजाफा देखा जा रहा है. यहां तक कि पैदल चल रहे लोगों को भी जीरो विजिबिलिटी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

धुंध से आम जन परेशान: बीते 4 दिन से अंबाला में धुंध पड़ रही है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. धुंध से लोगों की आंखों में जलन होने लगी है. वहीं, मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है. वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गई है. क्योंकि कोहरे की वजह से वाहन चालकों को अब सावधानी बरतने की जरूरत है. आम जनता को भी धुंध की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धुंध के चलते अंबाला में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से नीचे चला गया है.

Haze havoc in Haryana (Etv Bharat)

किसानों को मिला फायदा: धुंध पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. क्योंकि किसानों के लिए धुंध काफी फायदेमंद होती है. गेहूं की फसल के लिए तो धुंध किसी रामबाण से कम नहीं है. बीते कई महीनों से गर्मी झेल रहे लोगों को सर्दी में खूब आनंद मिल रहा है. ऐसे में लोग मौसम का आनंद भी ले रहे हैं. वहीं, सैर करने आए लोगों का कहना है कि धुंध बहुत ज्यादा है, जिस कारण वाहन चलाने में भी काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि आगे का रास्ता नजर नहीं आता, लेकिन ठंड में आनंद भी बहुत मिल रहा है. साइकलिंग करने वाले लोगों को भी विजिबिलिटी जीरो होने से भारी परेशानी आ रही है.

ये भी पढ़ें: मेवात में मौसम ने ली करवट, सर्दी की पहली धुंध से कम हुई विजिबिलिटी

ये भी पढ़ें: कोहरा बढ़ा रहा लोगों की परेशानी, धुंध से लोगों को हो रही आंखों में जलन, बढ़ने लगी ठिठुरन

Last Updated : Nov 16, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.