रेवाड़ीः नागरिकता संशोधन कानून लोकसभा, राज्यसभा के बाद राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद भी विवादों में घिरा हुआ है. कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाएं घटी तो कुछ जगहों पर कई दिनों से धरना दिया जा रहा है.
ऐसे में अब एबीवीपी छात्र नेता नेता ममता यादव ने कई संगठनों के साथ मिलकर सीएए के प्रति लोगों को जागरुक करने की ठानी है. उनका कहना है कि अगर कुछ लोग जनता को बरगला रही है तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं.
पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है CAA- छात्र नेता
मंगलवार को एबीवीपी राष्ट्रीय छात्र प्रमुख ममता यादव सहित अन्य कई संगठनों के यूनियन नेताओं ने एक पत्रकार वार्ता की. इस दौरान ममता यादव ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि उन पीड़ित भारतीयों को उनका अधिकार यानी नागरिकता देने का कानून है, जो दूसरे देशों में शोषण का शिकार हो रहे हैं. एबीवीपी राष्ट्रीय छात्र प्रमुख ममता यादव आज कौनसीवास रोड स्थित किसान वाटिका में पत्रकारों को संबोधित कर रही थी.
CAA के प्रति फैलाई जा रही है गलत जानकारी- छात्र नेता
एबीवीपी प्रमुख ममता यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पीड़ित भारतीयों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर कई लोग अराजकता फैला कर आगजनी की घटनाएं कर देश कि राष्ट्र संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसलिए सही लोगों को सामने आकर इसके प्रति जागरूकता फैलानी होगी ताकि देश में आगजनी व धरना प्रदर्शन कर विरोध करने वालों को सबक सिखाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः बलराज कुंडू के आरोप बेबुनियाद ,किसी भी जांच के लिए तैयार - मनीष ग्रोवर
28 जनवरी तक चलेगी विशेष मुहिम- छात्र नेता
उन्होंने बताया कि एबीवीपी व अन्य दर्जनों संगठन मिलकर 28 जनवरी तक एक मुहिम चलाएंगे. जिसमें अनेकों तरीकों के माध्यम से लोगों को नागरिकता कानून के प्रति अवेयर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को गुमराह कर उन्हें इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि ऐसा नहीं है. ऐसे में अब हम लोगों के बीच में जाकर उन्हें इस कानून के प्रति अवेयर करेंगे ताकि जो विरोध कर रहे हैं उन्हें शांत किया जाए.