रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाई-वे पर केमिकल से भरे एक टैंकर और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर और टैंकर टकराने के बाद फ्लाईओवर के नीचे जा गिरे. जिसमें एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक महिला सहित युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, टैंकर ने निकले जहरीले केमिकल को चाटने से 35 गायों की मौत हो गई.
निखरी गांव के फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी जिले के बालावास गांव निवासी युवक ट्रैक्टर में अनाज लेकर अपनी बहन के घर धारूहेड़ा की तरफ जा रहा था. ट्रैक्टर की ट्राली में एक महिला और 6 साल की बच्ची बैठी हुई थी. तभी निखरी गांव के फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों वाहन असंतुलित होकर फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई. जबकि युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहरीले केमिकल से 35 गायों की मौत
दुर्घटनाग्रस्त हुए टैंकर में जहरीला केमिकल था. जिसका इस्तेमाल फोम बनाने में किया जाता है. फ्लाईओवर के नीचे गिरने से टैंकर से केमिकल का अंडरपास में फैलाव हो गया. जो वहां भरे पानी में मिल गया. अचानक अंडरपास के नीचे से गुजर रहा एक गायों के झुंड में से कुछ गायों ने उस केमिकल युक्ति पानी को पी लिया. जिसकी वजह से 35 गायों की मौत हो गई और कई गाय बीमारी हैं.
मामला दर्ज
थाना प्रभारी धारूहेड़ा मनोज कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए टैंकर चालक और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. जहरीले केमिकल का शिकार कोई व्यक्ति ना हो इसके लिए एहतियात बरते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बरोदा की जनता को धमका कर वोट मांग कर रहे हैं सीएम- सुरजेवाला