ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में कार से 31 लाख रुपये कैश बरामद, 2 लोग पुलिस की हिरासत में - रेवाड़ी सदर पुलिस थाना

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने 31 लाख रुपये कैश (Cash seized in Rewari) बरामद किया है. ये कैश गुरुग्राम से नारनौल ले जाया जा रहे थे. कैश के साथ दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है.

रेवाड़ी में कैश बरामद
रेवाड़ी में कैश बरामद
author img

By

Published : May 22, 2023, 11:14 AM IST

रेवाड़ी: जिला पुलिस ने पटौदी रोड पर देर रविवार रात चेकिंग के दौरान साढ़े 31 लाख रुपये कैश पकड़ा है. पुलिस ने एक कार के अंदर से 500 रुपये के नोटों की गड्डी बरामद की है. इस मामले में कैश के साथ कार में मौजूद दो लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है. सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कैश और पकड़े गये दोनों लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंपा जाएगा.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुलिस की टीम पटौदी रोड पर नाकाबंदी पर थी. तभी पटौदी की तरफ से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस को शक हुआ तो कार को रोका गया. पुलिस को देखकर कार के अंदर बैठे दोनों व्यक्ति घबरा गये. ये देखकर पुलिस का शक पुख्ता हो गया. इसके बाद कार की छानबीन की गई तो अंदर से 500-500 रुपये के नोट की गड्डी रखी हुई थी.

पुलिस ने जब कार के अंदर मौजूद दो लोगों से कैश के बारे में पूछा तो दोनों व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस दोनो व्यक्तियों को थाने लेकर गई. पकड़े गये दोनों व्यक्ति नारनौल के रहने वाले हैं. दोनों लोग अपनी कार से गुरुग्राम से पटौदी होते हुए रेवाड़ी के रास्ते नारनौल लेकर जा रहे थे. 31 लाख रुपये कैश मिलने की सूचना पुलिस ने तुरंत उच्च अधिकारियों को दी और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. कार से बरामद 31 लाख रुपये किसके हैं और कहां ले जाये जा रहे थे, अभी इस बारे में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इस बारे में सूचित कर दिया है. फिलहाल रेवाड़ी की सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रॉले ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल

रेवाड़ी: जिला पुलिस ने पटौदी रोड पर देर रविवार रात चेकिंग के दौरान साढ़े 31 लाख रुपये कैश पकड़ा है. पुलिस ने एक कार के अंदर से 500 रुपये के नोटों की गड्डी बरामद की है. इस मामले में कैश के साथ कार में मौजूद दो लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है. सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कैश और पकड़े गये दोनों लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंपा जाएगा.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुलिस की टीम पटौदी रोड पर नाकाबंदी पर थी. तभी पटौदी की तरफ से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस को शक हुआ तो कार को रोका गया. पुलिस को देखकर कार के अंदर बैठे दोनों व्यक्ति घबरा गये. ये देखकर पुलिस का शक पुख्ता हो गया. इसके बाद कार की छानबीन की गई तो अंदर से 500-500 रुपये के नोट की गड्डी रखी हुई थी.

पुलिस ने जब कार के अंदर मौजूद दो लोगों से कैश के बारे में पूछा तो दोनों व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस दोनो व्यक्तियों को थाने लेकर गई. पकड़े गये दोनों व्यक्ति नारनौल के रहने वाले हैं. दोनों लोग अपनी कार से गुरुग्राम से पटौदी होते हुए रेवाड़ी के रास्ते नारनौल लेकर जा रहे थे. 31 लाख रुपये कैश मिलने की सूचना पुलिस ने तुरंत उच्च अधिकारियों को दी और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. कार से बरामद 31 लाख रुपये किसके हैं और कहां ले जाये जा रहे थे, अभी इस बारे में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इस बारे में सूचित कर दिया है. फिलहाल रेवाड़ी की सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रॉले ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.