ETV Bharat / state

रेवाड़ी: शुरू हुआ 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, टीकाकरण से पहले रखना होगा इन नियमों का खयाल

हरियाणा में भी बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फिलहाल टीकाकरण (Child Vaccination in Haryana) के लिए केवल कोवैक्सीन का ही विकल्प मिलेगा.

Children Vaccination In Rewari
रेवाड़ी में कुल 26 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 5:32 PM IST

रेवाड़ी: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया (Child Vaccination In Rewari) है. तीन दिन के भीतर करीब 10 हजार से ज्यादा बच्चे कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पहले दिन वैक्सीनेशन को लेकर रेवाड़ी में 26 केन्द्र बनाए गए हैं. यहां बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा बच्चे सीधे केन्द्र पर पहुंचकर भी रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन लगवा रहे हैं.

रेवाड़ी हेल्थ डिपार्टमेंट को 15 से 18 उम्र के 81 हजार 500 किशाेरों को टीका लगाने का टारगेट मिला है. पहले यह टारगेट 1 लाख 10 हजार का था. इसके साथ ही इन्हीं केन्द्रों पर बची हुई आबादी को भी पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी. पहली डोज के मामले में 100 फीसदी आबादी का आंकड़ा पार हो चुका है. जबकि दूसरी डोज अभी 1 लाख से ज्यादा लोगों को लगानी बाकी है. सरकारी की सख्ती का असर वैक्सीनेशन सेंटर पर साफ नजर आ रहा है. जो अभी तक दूसरी डोज के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे थे, ऐसे लोग भी दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-child vaccination in haryana: 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण जारी

अलग से की गई व्यवस्था
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक बच्चे के लिए हर सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. बच्चों की लाइन भी लगेगी और उनको टीका लगाने के लिए वैक्सीनेटर भी अलग होगा. ऐसा इसलिए कि बच्चों को भीड़भाड़ में शामिल न होना पड़े. वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड या पैन कार्ड में से कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा. उसके बाद ही उनका केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन हो पाएगा. टीकाकरण के लिए बच्चों का जन्म 2007 या उससे पहले का होना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड या 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट का भी प्रयोग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तैयार हरियाणा, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी 10 लाख डोज

इन नियमों का रखें ध्यान

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कुछ हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से नियम बताए गए हैं. इन नियमों को फॉलो करने वालों का ही वैक्सीन हो पाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को वैक्सीनेशन के नियमों को लेकर बताया कि बच्चे टीका लगवाने के लिए खाना खाकर आएं. इसके साथ ही एक आईडी साथ लाना जरूरी है. मास्क लगाकर आएं. केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग की पालन हो. भीड़ न करें. सबसे अंतिम और जरूरी बात ये जब भी वैक्सीनेशन के लिए घर से आए तो परिजन या फिर स्कूल से आए तो शिक्षक को साथ लेकर पहुंचे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया (Child Vaccination In Rewari) है. तीन दिन के भीतर करीब 10 हजार से ज्यादा बच्चे कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पहले दिन वैक्सीनेशन को लेकर रेवाड़ी में 26 केन्द्र बनाए गए हैं. यहां बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा बच्चे सीधे केन्द्र पर पहुंचकर भी रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन लगवा रहे हैं.

रेवाड़ी हेल्थ डिपार्टमेंट को 15 से 18 उम्र के 81 हजार 500 किशाेरों को टीका लगाने का टारगेट मिला है. पहले यह टारगेट 1 लाख 10 हजार का था. इसके साथ ही इन्हीं केन्द्रों पर बची हुई आबादी को भी पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी. पहली डोज के मामले में 100 फीसदी आबादी का आंकड़ा पार हो चुका है. जबकि दूसरी डोज अभी 1 लाख से ज्यादा लोगों को लगानी बाकी है. सरकारी की सख्ती का असर वैक्सीनेशन सेंटर पर साफ नजर आ रहा है. जो अभी तक दूसरी डोज के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे थे, ऐसे लोग भी दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-child vaccination in haryana: 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण जारी

अलग से की गई व्यवस्था
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक बच्चे के लिए हर सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. बच्चों की लाइन भी लगेगी और उनको टीका लगाने के लिए वैक्सीनेटर भी अलग होगा. ऐसा इसलिए कि बच्चों को भीड़भाड़ में शामिल न होना पड़े. वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड या पैन कार्ड में से कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा. उसके बाद ही उनका केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन हो पाएगा. टीकाकरण के लिए बच्चों का जन्म 2007 या उससे पहले का होना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड या 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट का भी प्रयोग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तैयार हरियाणा, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी 10 लाख डोज

इन नियमों का रखें ध्यान

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कुछ हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से नियम बताए गए हैं. इन नियमों को फॉलो करने वालों का ही वैक्सीन हो पाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को वैक्सीनेशन के नियमों को लेकर बताया कि बच्चे टीका लगवाने के लिए खाना खाकर आएं. इसके साथ ही एक आईडी साथ लाना जरूरी है. मास्क लगाकर आएं. केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग की पालन हो. भीड़ न करें. सबसे अंतिम और जरूरी बात ये जब भी वैक्सीनेशन के लिए घर से आए तो परिजन या फिर स्कूल से आए तो शिक्षक को साथ लेकर पहुंचे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.