रेवाड़ी: जिले की कोविड जेल से 13 कैदी फरार हो गए हैं. इन सभी आरोपियों को संगीन धाराओं के चलते जेल में बंद किया गया था. 13 कैदियों के अचानक फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार कोविड-19 जेल से 13 कैदी फरार हुए हैं. आरोपियों ने ग्रिल काटकर उसके बाद चादरों की रस्सी बनाकर नीचे लटक गए और मौका देखते ही फरार हो गए.
आपको बता दें कि जिले के फिदेडी में नई जेल बनाई गई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए फिदेडी जेल को करीब सप्ताह भर पहले ही प्रदेश की कोविड जेल बनाया गया था. इस जेल में प्रदेशभर की जेलों से शिफ्ट करके करीब 450 कोविड संक्रमित कैदियों को रखा गया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: हरियाणा में कैदियों की पैरोल को लेकर जेल मंत्री ने लिखा पत्र
शनिवार की रात को एक ही बैरक में बंद 13 कैदी ग्रिल काटकर बाहर निकल आए और चादर की रस्सी बना कर जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए. फरार हुए सभी बंदी संगीन धाराओं के तहत जेल में बंद थे. सुबह कैदियों की गिनती करने के दौरान 13 बंदी फरार होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पुलिस की टीमें जिला भर में फरार कैदियों की खोजबीन में जुटी हुई है. आसपास के गांवों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन टीमें बनाकर फरार बंधुओं की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन