पानीपत: दुष्कर्म पीड़ित बच्ची और उसके परिवार की पहचान सोशल मीडिया पर दिखाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (youtuber arrested in panipat) कर लिया है. आरोपी की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो पानीपत का ही रहने वाला है. बता दें कि पानीपत में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया गया था.
वारदात के संदर्भ में बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था. इस मामले में सोमवार को एक यूट्यूबर ने गांव में पहुंचकर बच्ची और उसके परिवार की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर कर दी. जिससे बच्ची और परिवार के पास जानकारों के फोन आने लगे.
जिससे परिवार मानसिक व सामाजिक तौर पर प्रताड़ना महसूस करने लगा. इसकी शिकायत बच्ची के पिता ने पुलिस को दी. पानीपत पुलिस ने इस शिकायत पर यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई. पुलिस के मुताबिक आरोपी गजब हरियाणा मीडिया के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी 12वीं पास है.
ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: 10वीं की छात्रा के साथ पांच युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
उसके पास पत्रकारिता की कोई डिग्री (fake journalist arrested in panipat) नहीं है और ना ही पत्रकारिता करने की कहीं से ट्रेनिंग ली हुई है. आरोपी खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को न्यूज चैनल के रुप में प्रयोग कर रहा था. मामले में फरार चल रहे इसके साथी आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि किसी भी परिस्थितियों में पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करना कानूनी जुर्म है.