पानीपत: पानीपत के समालखा खंड के गांव हथवाला के रहने वाले युवक की खेत में नहाते समय गोली मारकर हत्या कर दी (youth murder in panipat) गई. मृतक गांव के ही पूर्व सरपंच की हत्या मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक हथवाला गांव का रहने वाला 35 वर्षीय ललित सोमवार की सुबह यमुना की तलहटी से लगते खेत में गेंहू की बिजाई के लिए गया था.
खेत में ही नहाते समय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना परिजनों को दोपहर को मिली. मौके पर पहुंचे परिजन युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. प्राथमिक जांच में पता चला कि यूपी के किसानों के साथ जमीन को लेकर ललित और उसके परिवार का झगड़ा चल रहा था. इसी रंजिश में उस पर फायरिंग की (Youth shot dead in Panipat) गई.
बता दें कि एक जनवरी 2014 को हथवाला के सरपंच नीरज त्यागी की डिकाडला-हथवाला रास्ते में हत्या कर दी गई थी. ललित और अन्य 15 लोगों को सरपंच की हत्या के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई थी. ललित कुछ दिनों पहले ही हाईकोर्ट से जमानत पर आया था. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि हत्या किसने की है, अभी कोई पता नहीं चल पाया है. अलग-अलग एंगल से मामले की जांच की जा रही है. खेत में ललित के साथ जो युवक थे उनके बारे में पता लगाया जा रहा है.