ETV Bharat / state

बेअसर साबित हो रहा है रोजगार मेला, 'आश्वासन मिलता है, जॉब नहीं'

पानीपत बाल भवन में बुधवार को प्रशासन ने रोजगार मेला लगाया गया. युवाओं के मुताबिक उन्हें यहां बस आश्वासन ही मिला.

employment fair
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:27 AM IST

पानीपत: प्रशासन की तरफ से लगाया गया रोजगार मेला बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बेअसर साबित हुआ. रोजगार के लिए मेले में पहुंचे ज्यादातर बेरोजगार युवा नाखुश दिखाई दिए. युवाओं के मुताबिक यहां उन्हें आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिला.

पानीपत बाल भवन में बुधवार को प्रशासन ने रोजगार मेले का आयोजन किया. सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां इस उम्मीद में पहुंचे थे कि रोजगार मेले में उनके लिए कुछ ना कुछ जरूर होगा, लेकिन युवाओं के मुताबिक उन्हें यहां बस आश्वासन ही मिला. ज्यादातर युवाओं से उनके रिज्यूम तो जमा करा लिए, लेकिन जॉब की कोई गारंटी नहीं मिली.

क्लिक कर देखें वीडियो.

युवतियों के मुताबिक उनके सामने जॉब के लिए ये कंडीशन रखी कि उनके पास अपना व्हीकल होना चाहिए. जिसकी वजह से युवतियों में रोष नजर आया और वो खाली हाथ ही घर लौट गईं.

पानीपत: प्रशासन की तरफ से लगाया गया रोजगार मेला बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बेअसर साबित हुआ. रोजगार के लिए मेले में पहुंचे ज्यादातर बेरोजगार युवा नाखुश दिखाई दिए. युवाओं के मुताबिक यहां उन्हें आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिला.

पानीपत बाल भवन में बुधवार को प्रशासन ने रोजगार मेले का आयोजन किया. सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां इस उम्मीद में पहुंचे थे कि रोजगार मेले में उनके लिए कुछ ना कुछ जरूर होगा, लेकिन युवाओं के मुताबिक उन्हें यहां बस आश्वासन ही मिला. ज्यादातर युवाओं से उनके रिज्यूम तो जमा करा लिए, लेकिन जॉब की कोई गारंटी नहीं मिली.

क्लिक कर देखें वीडियो.

युवतियों के मुताबिक उनके सामने जॉब के लिए ये कंडीशन रखी कि उनके पास अपना व्हीकल होना चाहिए. जिसकी वजह से युवतियों में रोष नजर आया और वो खाली हाथ ही घर लौट गईं.

Intro:



एंकर-पानीपत में प्रसाशन की तरफ ले लगाया गया रोजगार मेला बेरोजगार युवक युवतियों के लिए मजाक साबित हुआ, रोजगार का नाम सुनकर पहुचे ज्यादातर युवा रोजगार मेले से नाखुश होकर वापिस लौटे, क्योकि रोजगर के नाम पर यहां भी सिर्फ आश्वाशन मिला, रोजगार दूर दूर तक भी नही दिखाई दिया।

Body:वीओ-पानीपत प्रसाशन की तरफ से बुधवार को बाल भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। सेकड़ो की संख्या में युवक युवतियां इस उम्मीद में पहुचे थे कि जरूर रोजगार मिलेगा। लेकिन युवा रोजगार मेले से नाराज होकर निकले ज्यादातर युवाओ से उनके रिज्यूम तो जमा करा लिए लेकिन जॉब नही मिली किसी को आश्वाशन दिया तो किसी को मना कर दिया गया ।वही युवतियों के सामने कंडीशन रखी गयी कि उनके पास जॉब के लिए स्कूटी या अन्य व्हीकल होना चाहिए जिसके चलते लडकिया भी नाराज होकर रोजगार मेले से वापिस लौट गई।युवाओ का कहना था कि रोजगार मेले के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही जब रोजगार ही नही देना था तो ऐसे रोजगार मेले का क्या फायदा।


Conclusion:बाइट--मनोज कुमार
बाईट -- गुंजन , बेरोजगार युवा
बाईट -- अमन ,राजन , बेरोजगार युवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.