पानीपत: प्रशासन की तरफ से लगाया गया रोजगार मेला बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बेअसर साबित हुआ. रोजगार के लिए मेले में पहुंचे ज्यादातर बेरोजगार युवा नाखुश दिखाई दिए. युवाओं के मुताबिक यहां उन्हें आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिला.
पानीपत बाल भवन में बुधवार को प्रशासन ने रोजगार मेले का आयोजन किया. सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां इस उम्मीद में पहुंचे थे कि रोजगार मेले में उनके लिए कुछ ना कुछ जरूर होगा, लेकिन युवाओं के मुताबिक उन्हें यहां बस आश्वासन ही मिला. ज्यादातर युवाओं से उनके रिज्यूम तो जमा करा लिए, लेकिन जॉब की कोई गारंटी नहीं मिली.
युवतियों के मुताबिक उनके सामने जॉब के लिए ये कंडीशन रखी कि उनके पास अपना व्हीकल होना चाहिए. जिसकी वजह से युवतियों में रोष नजर आया और वो खाली हाथ ही घर लौट गईं.