ETV Bharat / state

Haryana Budget 2023: इस बार के बजट से युवाओं को काफी उम्मीदें, एजुकेशन में सुधार की कर रहे अपील - Budget 2023 Expectations

हरियाणा बजट 2023 (haryana budget 2023) से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं. वहीं युवा पीढ़ी भी इस बार के बजट में अपना भविष्य तलाशने की कोशिश कर रही है. युवाओं को उम्मीद है कि इस बार सरकार शिक्षा व्यवस्था पर ज्यादा फोकस करेगी.

Haryana Budget 2023
बजट से युवाओं की उम्मीदें
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:35 AM IST

बजट से युवाओं की उम्मीदें

पानीपत: 23 फरवरी को प्रदेश सरकार 2023-24 वित्त वर्ष के अतंर्गत हरियाणा का बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने वाले बजट से काफी उम्मीदें हैं. एमकॉम फाइनल ईयर की छात्रा वर्षा ने बजट को लेकर कहा कि इस बार के बजट से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. सरकार पॉलिसी को और बेहतर करे, जिससे कि सभी को शिक्षा का सामान अवसर मिल सके. छात्रा ने कहा कि सरकार की ओर से इस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए. इसके अलावा पढ़ाई के लिए अपना देश छोड़कर दूसरे देश में ना जाना पड़े. यहां शिक्षा को सस्ता और बेहतर करने की दिशा में काम करना चाहिए. साथ ही कैंपस प्लेसमेंट ज्यादा होने चाहिए.
छात्रा विशु ने कहा कि हरियाणा बजट 2023 में सरकार को पहले शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में दूसरा कदम रखा जाना चाहिए. रिसर्च के क्षेत्र में अधिक काम होना चाहिए. रिसर्च अधिक होगी तो समान शिक्षा के अवसर अधिक होंगे.

यह भी पढ़ें-Haryana Budget 2023: जानिए हरियाणा बजट से पहले सरकार से उद्योगपतियों की क्या हैं उम्मीदें

वहीं बीकॉम ऑनर्स के छात्र रमन शर्मा ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षा में सभी वर्गों को समान अवसर दिए जाने चाहिए. जनरल कैटेगरी के छात्रों को अन्य सभी कैटेगरी के छात्रों के समान ही ट्रीटमेंट दिया जाना चाहिए. जनरल कैटेगरी को भी स्कॉलरशिप छूट इत्यादि में शामिल किया जाना चाहिए. क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर जरनल कैटेगरी का छात्र उच्च घराने से पढ़ने के लिए कॉलेज तक पहुंच रहा हो.

यह भी पढ़ें-Haryana Budget 2023: 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पेश करेंगे बजट, हरियाणा विधानसभा में हिंदी में शुरू होगा काम- ज्ञानचंद

कुल मिलाकर इस बार के हरियाणा बजट 2023 से सभी को काफी उम्मीदें हैं. खासकर युवाओं की उम्मीदें बजट को लेकर खासा देखने को मिल रही है. अब इस बार के बजट में किन मुद्दों को प्रमुखता से रखा जाएगा ये तो बजट पेश होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

बजट से युवाओं की उम्मीदें

पानीपत: 23 फरवरी को प्रदेश सरकार 2023-24 वित्त वर्ष के अतंर्गत हरियाणा का बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने वाले बजट से काफी उम्मीदें हैं. एमकॉम फाइनल ईयर की छात्रा वर्षा ने बजट को लेकर कहा कि इस बार के बजट से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. सरकार पॉलिसी को और बेहतर करे, जिससे कि सभी को शिक्षा का सामान अवसर मिल सके. छात्रा ने कहा कि सरकार की ओर से इस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए. इसके अलावा पढ़ाई के लिए अपना देश छोड़कर दूसरे देश में ना जाना पड़े. यहां शिक्षा को सस्ता और बेहतर करने की दिशा में काम करना चाहिए. साथ ही कैंपस प्लेसमेंट ज्यादा होने चाहिए.
छात्रा विशु ने कहा कि हरियाणा बजट 2023 में सरकार को पहले शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में दूसरा कदम रखा जाना चाहिए. रिसर्च के क्षेत्र में अधिक काम होना चाहिए. रिसर्च अधिक होगी तो समान शिक्षा के अवसर अधिक होंगे.

यह भी पढ़ें-Haryana Budget 2023: जानिए हरियाणा बजट से पहले सरकार से उद्योगपतियों की क्या हैं उम्मीदें

वहीं बीकॉम ऑनर्स के छात्र रमन शर्मा ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षा में सभी वर्गों को समान अवसर दिए जाने चाहिए. जनरल कैटेगरी के छात्रों को अन्य सभी कैटेगरी के छात्रों के समान ही ट्रीटमेंट दिया जाना चाहिए. जनरल कैटेगरी को भी स्कॉलरशिप छूट इत्यादि में शामिल किया जाना चाहिए. क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर जरनल कैटेगरी का छात्र उच्च घराने से पढ़ने के लिए कॉलेज तक पहुंच रहा हो.

यह भी पढ़ें-Haryana Budget 2023: 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पेश करेंगे बजट, हरियाणा विधानसभा में हिंदी में शुरू होगा काम- ज्ञानचंद

कुल मिलाकर इस बार के हरियाणा बजट 2023 से सभी को काफी उम्मीदें हैं. खासकर युवाओं की उम्मीदें बजट को लेकर खासा देखने को मिल रही है. अब इस बार के बजट में किन मुद्दों को प्रमुखता से रखा जाएगा ये तो बजट पेश होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.