पानीपत: इस बार बजट पर विद्यार्थियों का कहना है कि शिक्षा प्रणाली में सुधार किया जाए और लगातार फीस बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाया जाए और जब विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर लें तो रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाए.
विद्यार्थियों का कहना है कि बेरोजगारी को लेकर भी बजट में कोई ठोस कानून बनाया जाए, जिससे बेरोजगारी खत्म हो सके. इसके साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए भी कड़े कानून बनाए जाएं ताकि शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाली छात्राएं और ऑफिस में कार्यालयों में काम करने वाली महिलाएं सुरक्षित रहें.
पिछली बार वित्त मंत्री ने क्या घोषणाएं की थी ?
आपको बता दें कि पिछली बार आम बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं पर खास जोर दिया था. उन्होंने युवा वर्ग के लिए कई बड़ी योजनाएं बनाई थीं. वित्त मंत्री ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों के लिए रेग्युलेटरी सिस्टम में और सुधार लाने की बात की थी ताकि देश में उच्च शिक्षा का माहौल अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन सके. खेलो इंडिया स्कीम के तहत नैशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड की शुरुआत करने की बात की थी.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में ऑर्गेनिक फार्मिंग का क्रेज, लोग उगा रहे शुद्ध सब्जी और फल
खिलाड़ियों के विकास के लिए बड़ा अभियान चलाने की बात की थी. उच्च शिक्षा संस्थानों को 400 करोड़ रुपये की मदद करने की बात की थी. विदेशी छात्रों के लिए 'स्टडी इन इंडिया' प्रोग्राम की शुरुआत करने की बात की थी. महात्मा गांधी के मूल्यों से युवाओं को अवगत कराने के लिए 'गांधीपीडिया' तैयार करने की बात की थी.