पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि थर्मल पावर स्टेशन की राख की झील के पास उत्तर प्रदेश के युवक ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक युवक ट्रक चालक था. मामले की जानकारी साथी ड्राइवरों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया. पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Suicide In Panipat: 62 वर्षीय पिता ने की आत्महत्या, बेटी के ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में टीकामई गांव के सरपंच ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मृतक प्रवीण की उम्र करीब 25 साल थी. पिछले 5 सालों से हरियाणा के जिला पानीपत में ट्रक ड्राइवर का काम करता था. 29 जुलाई को प्रवीण ने अपने चचेरे भाई को फोन किया कि उत्तर प्रदेश में उसी के गांव की 45 वर्षीय शादीशुदा महिला उसे धमकी दे रही है कि अगर वह उससे 2 दिन के भीतर शादी नहीं करेगा तो उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे देगी. आरोपी महिला दो बच्चों की मां भी बताई जा रही है.
सरपंच ने बताया कि प्रवीण ने अपने चचेरे भाई विवेक को इतनी बात कहने के बाद कहा कि अब हम कभी नहीं मिलेंगे और मिलेंगे भी तो मरने के बाद. जिसके बाद प्रवीण ने फोन बंद कर लिया. चचेरे भाई विवेक ने प्रवीण के साथ ड्राइवरों को इस बारे में सूचित किया. जिसके बाद उन्होंने आस-पास के इलाकों में प्रवीण की तलाश की तो उसका शव थर्मल पावर स्टेशन की राख की झील के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.
ये भी पढ़ें: Suicide In Panipat: पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में सफाई कर्मचारी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, प्रवीण की पत्नी की शादी के दो महीने बाद ही सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी. वहीं, आरोपी महिला मृतक प्रवीण पर बार-बार शादी करने का दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रही थी. आत्महत्या की सूचना साथी ड्राइवर डायल 112 को दी गई. मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल अमित ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.