पानीपत: ट्रेन के आगे कूदकर 27 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि युवक आर के पुरम करनाल का रहने वाला था. जिसने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था. युवक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में स्टेशन मास्टर के भाई और भाभी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
वही इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पानीपत के रेलवे ट्रैक पर एक 27 वर्षीय शुभम नाम के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया.
ये भी पढ़ें: भिवानी: बीमारी से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
पुलिस ने बताया कि मरने से पहले युवक द्वारा सुसाइड नोट भी लिखा गया था. जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी गई थी. हालांकि आत्महत्या करने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.