ETV Bharat / state

हरियाणा: बेटे के लिए दुल्हन देखने गए थे मां-बाप, वापस लौटे तो घर में मिली उसी की लाश - पानीपत प्रेम प्रसंग युवक हत्या

पानीपत में एक युवक के मां-बाप उसकी शादी के लिए लड़की देखने के लिए अपने गांव गए थे. वहीं पीछे से किसी ने उसी बेटे की घर में गला रेतकर हत्या कर दी. युवक का एक शादीशुदा युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था.

panipat man murder love affair
murder in vidyanand colony panipat
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 4:44 PM IST

पानीपत: एक तरफ मां-बाप अपने बेटे की शादी के लिए अपने गांव में लड़की देखने गए थे, वहीं पीछे से घर में उसी बेटे का कत्ल हो गया. मंगलवार सुबह जब दोस्त उसे मिलने घर पहुंचा तो तब मामले का खुलासा हुआ. युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी. युवक का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग भी था, ऐसे में मृतक युवक के परिजनों ने युवती के घरवालों पर हत्या का शक जाहिर किया है.

सहारनपुर से आकर बसे थे पानीपत में

मामला पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी में छोटी मस्जिद के पास का है. मृतक युवक का नाम तौफीक(23) है और उसका परिवार मूल रूप से सहारनपुर के गांव खानपुर गुर्जर का रहने वाला है. तौफीक पिछले 22 साल से पूरे परिवार के साथ पानीपत में रह रहा था. मृतक के दोस्त कुर्बान ने बताया कि तौफीक और वो एक मैट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं. सोमवार को दोनों फैक्ट्री में काम देखने गए थे, लेकिन काम नहीं था तो वह वापस आ गए. रात 9 बजे तक तौफीक और वो साथ में ही थे.

ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: 6 महीने पहले ढाबे पर हुए झगड़े का लिया बदला, ऐसे रची थी हत्या की साजिश

मंगलवार सुबह वह निर्माणाधीन मकान में तौफीक को बुलाने गया, जहां वह खून से लथपथ हालत में पड़ा था. तौफीक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है, सिर के अलावा उसके गले पर भी निशान मिले हैं. कुर्बान ने साथ वाले मकान में रह रहे तौफीक के छोटे भाई तौसीफ और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है.

मां-बाप लड़की देखने जा रहे थे तभी मिली हत्या की खबर

तौफीक के पिता की 2012 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद तौफीक की मां ने अपने देवर से निकाह कर लिया था. तौफीक 6 बहन भाइयों में तीसरे नंबर पर था. तौफीक के दोस्त ने बताया कि तौफीक के मां-बाप उसके लिए लड़की देखने सोमवार शाम अपने पैतृक गांव खानपुर गुर्जर गए थे. मंगलवार को वे लड़की वालों के घर जाने वाले थे. वे चलने की तैयारी में थे कि सुबह तौफीक की हत्या की सूचना दी गई. जिसके बाद वे पानीपत लौटे.

शादीशुदा युवती से प्रेम के चलते हुई हत्या!

तौफीक के परिजनों ने बताया कि उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग था. उस युवती की शादी दिल्ली में हो गई थी. हालांकि इसके बाद भी तौफीक और युवती में बातचीत होती थी. फिलहाल वह युवती अपने मायके पानीपत आ हुई थी. मृतक के परिजनों को शक है कि युवती के साथ प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- किरायेदार को दिल दे बैठी पत्नी, पति बना रोड़ा तो आशिक के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बहन के प्यार से बौखलाया भाई! प्रेमी की लाश नहर में मिली, बहन फंदे पर

पानीपत: एक तरफ मां-बाप अपने बेटे की शादी के लिए अपने गांव में लड़की देखने गए थे, वहीं पीछे से घर में उसी बेटे का कत्ल हो गया. मंगलवार सुबह जब दोस्त उसे मिलने घर पहुंचा तो तब मामले का खुलासा हुआ. युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी. युवक का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग भी था, ऐसे में मृतक युवक के परिजनों ने युवती के घरवालों पर हत्या का शक जाहिर किया है.

सहारनपुर से आकर बसे थे पानीपत में

मामला पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी में छोटी मस्जिद के पास का है. मृतक युवक का नाम तौफीक(23) है और उसका परिवार मूल रूप से सहारनपुर के गांव खानपुर गुर्जर का रहने वाला है. तौफीक पिछले 22 साल से पूरे परिवार के साथ पानीपत में रह रहा था. मृतक के दोस्त कुर्बान ने बताया कि तौफीक और वो एक मैट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं. सोमवार को दोनों फैक्ट्री में काम देखने गए थे, लेकिन काम नहीं था तो वह वापस आ गए. रात 9 बजे तक तौफीक और वो साथ में ही थे.

ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: 6 महीने पहले ढाबे पर हुए झगड़े का लिया बदला, ऐसे रची थी हत्या की साजिश

मंगलवार सुबह वह निर्माणाधीन मकान में तौफीक को बुलाने गया, जहां वह खून से लथपथ हालत में पड़ा था. तौफीक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है, सिर के अलावा उसके गले पर भी निशान मिले हैं. कुर्बान ने साथ वाले मकान में रह रहे तौफीक के छोटे भाई तौसीफ और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है.

मां-बाप लड़की देखने जा रहे थे तभी मिली हत्या की खबर

तौफीक के पिता की 2012 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद तौफीक की मां ने अपने देवर से निकाह कर लिया था. तौफीक 6 बहन भाइयों में तीसरे नंबर पर था. तौफीक के दोस्त ने बताया कि तौफीक के मां-बाप उसके लिए लड़की देखने सोमवार शाम अपने पैतृक गांव खानपुर गुर्जर गए थे. मंगलवार को वे लड़की वालों के घर जाने वाले थे. वे चलने की तैयारी में थे कि सुबह तौफीक की हत्या की सूचना दी गई. जिसके बाद वे पानीपत लौटे.

शादीशुदा युवती से प्रेम के चलते हुई हत्या!

तौफीक के परिजनों ने बताया कि उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग था. उस युवती की शादी दिल्ली में हो गई थी. हालांकि इसके बाद भी तौफीक और युवती में बातचीत होती थी. फिलहाल वह युवती अपने मायके पानीपत आ हुई थी. मृतक के परिजनों को शक है कि युवती के साथ प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- किरायेदार को दिल दे बैठी पत्नी, पति बना रोड़ा तो आशिक के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बहन के प्यार से बौखलाया भाई! प्रेमी की लाश नहर में मिली, बहन फंदे पर

Last Updated : Jun 29, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.