पानीपत: जिले के गांव भंडारी में खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने गए एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमित आईटीआई का छात्र है और सुबह वो खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था.
ये भी पढ़ें: रोहतक: युवक की गोली मारकर हत्या, पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और डॉक्टर के बीच खींचतान
लेकिन दवाई का छिड़काव करने के बाद वो हाथों को धोना भूल गया और उन्हीं हाथों से ट्यूबवेल से पानी पी लिया जिसके थोड़ी देर बाद ही उसकी तबियत खराब हो गई. परिजनों ने बताया कि सुमित जैसे ही खेत से घर आया तो वो बेहोश हो गया जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें: शाहाबाद में 15 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म का आरोप
अस्पताल में कुछ घंटों तक सुमित का इलाज चला लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और सुमित की मौत हो गई. जवाने बेटे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है.