ETV Bharat / state

हरियाणा में वर्दीवाला 'नटवरलाल', लोन और नौकरी के नाम पर महिलाओं से ठगे लाखों रुपये

Panipat Crime News : हरियाणा के पानीपत में दर्जनों महिलाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को पुलिस का बड़ा अफसर बताते हुए ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया है.

Fake policeman cheated women in Panipat
पीड़ित महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ पुलिस कंप्लेन की है.
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 1:56 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में दर्जनों महिलाओं के साथ लोन और सरकारी नौकरी के नाम लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. नौकरी के नाम पर महिलाओं के गहने गिरवी रखवा दिए गए. ठगी का शिकार महिलाओं का आरोप है युवक ने खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बता उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया (Fake Policeman in Panipat) है.

ठगी का शिकार तीनों महिलाओं ने पानीपत के चांदनी बाग थाने में शिकायत की है. महिलाओं ने बताया कि संजय नाम का यह युवक पानीपत के गांव नोहरा का रहने वाला है. अपने आप को पुलिस में एक बड़ा अधिकारी बताता था. जो थोड़ा-थोड़ा करके कभी नौकरी दिलवाने के नाम पर तो कभी लोन दिलवाने के नाम पर उनसे पैसे ठगता चला गया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो संजय ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया. उसके द्वारा दिए गए नौकरी के कागजातों की जब जांच की गई तो वह भी फर्जी निकले. अब वह पुलिस अधिकारी को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें-करनाल में नकली इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लोगों को इस तरह बनाता था अपना शिकार

ठगी का शिकार महिलाओं ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले लोन दिलवाने की बात कही थी. इसके बाद सरकारी नौकरी भी दिलवाने की बात कही. नौकरी के नाम पर आरोपी ने किसी के गहने गिरवी रखवा दिए तो किसी का प्लॉट बिकवा दिया. इसके बावजूद भी जब उनको ना ही नौकरी मिली और ना ही लोन मिला.इसके बाद ठगी का शिकार महिलाएं हताश होकर चांदनी बाग थाने पहुची. युवक के खिलाफ शिकायत दी. थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच के बाद कार्यवाही होगी.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में दर्जनों महिलाओं के साथ लोन और सरकारी नौकरी के नाम लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. नौकरी के नाम पर महिलाओं के गहने गिरवी रखवा दिए गए. ठगी का शिकार महिलाओं का आरोप है युवक ने खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बता उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया (Fake Policeman in Panipat) है.

ठगी का शिकार तीनों महिलाओं ने पानीपत के चांदनी बाग थाने में शिकायत की है. महिलाओं ने बताया कि संजय नाम का यह युवक पानीपत के गांव नोहरा का रहने वाला है. अपने आप को पुलिस में एक बड़ा अधिकारी बताता था. जो थोड़ा-थोड़ा करके कभी नौकरी दिलवाने के नाम पर तो कभी लोन दिलवाने के नाम पर उनसे पैसे ठगता चला गया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो संजय ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया. उसके द्वारा दिए गए नौकरी के कागजातों की जब जांच की गई तो वह भी फर्जी निकले. अब वह पुलिस अधिकारी को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें-करनाल में नकली इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लोगों को इस तरह बनाता था अपना शिकार

ठगी का शिकार महिलाओं ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले लोन दिलवाने की बात कही थी. इसके बाद सरकारी नौकरी भी दिलवाने की बात कही. नौकरी के नाम पर आरोपी ने किसी के गहने गिरवी रखवा दिए तो किसी का प्लॉट बिकवा दिया. इसके बावजूद भी जब उनको ना ही नौकरी मिली और ना ही लोन मिला.इसके बाद ठगी का शिकार महिलाएं हताश होकर चांदनी बाग थाने पहुची. युवक के खिलाफ शिकायत दी. थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच के बाद कार्यवाही होगी.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.