ETV Bharat / state

Malnutrition in Haryana: हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग स्थापित करेगा पोषण निगरानी हब, कुपोषण खत्म करने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश - हरियाणा में पोषण निगरानी हब

Malnutrition in Haryana: हरियाणा में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के संबंध में गुरुवार को पंचकूला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेशभर के अधिकारी शामिल हुए. कुपोषण से निपटने के लिए सरकार ने पोषण निगरानी हब बनाने का फैसला किया है.

Malnutrition in Haryana
Malnutrition in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2023, 7:28 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश के नौनिहालों को कुपोषण से बचाकर उनके बचपन को मजबूत बनाने के लिए हरियाणा का महिला एवं बाल विकास विभाग कई नीतियां बना रहा है. वीरवार को विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पंचकूला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण पर राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

पंचकूला में हुए इस कार्यक्रम में सभी जिलों से आए अतिरिक्त उपायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पोषण अभियान से जुड़े कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत कुमार ने बताया कि कुपोषण की खाई को पाटने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग मुख्यालय स्तर पर पोषण निगरानी हब स्थापित करेगा. प्रदेश, जिला और खंड स्तर के अधिकारी चिन्हित क्षेत्रों के दौरे करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 28 हजार 484 स्मार्ट फोन की खरीद को मंजूरी, पोषण ट्रैकर से रखी जायेगी बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे पोषण निगरानी हब पोषण ट्रैकर से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कुपोषण के शिकार बच्चों, महिलाओं को चिन्हित करेंगे. इसके बाद कुपोषण महिलाओं, बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर लाभार्थी के घर तक निगरानी करना सुनिश्चित किया जाएगा. यही नहीं योजनाबद्ध तरीके से गांव की साफ-सफाई, पोषण दिवस से लेकर समुदाय आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार, प्रदेश, जिला से लेकर खंड स्तर के अधिकारी लक्ष्य आधारित फील्ड विजिट करेंगे जो अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उनके पोषण स्तर में हो रही बढ़ोतरी की वास्तविकता को जानेंगे.

महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक ने कहा कि राज्यस्तरीय कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए रोडमैप मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि 9 लाख 18 हजार बच्चों, 2 लाख 77 हजार गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं में कुपोषण से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया, संयुक्त निदेशक पूनम रमन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Health Ministry : सरकार ने गर्भवती-कुपोषित बच्चों के लिए शुरू की है कई योजनाएं

चंडीगढ़: प्रदेश के नौनिहालों को कुपोषण से बचाकर उनके बचपन को मजबूत बनाने के लिए हरियाणा का महिला एवं बाल विकास विभाग कई नीतियां बना रहा है. वीरवार को विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पंचकूला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण पर राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

पंचकूला में हुए इस कार्यक्रम में सभी जिलों से आए अतिरिक्त उपायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पोषण अभियान से जुड़े कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत कुमार ने बताया कि कुपोषण की खाई को पाटने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग मुख्यालय स्तर पर पोषण निगरानी हब स्थापित करेगा. प्रदेश, जिला और खंड स्तर के अधिकारी चिन्हित क्षेत्रों के दौरे करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 28 हजार 484 स्मार्ट फोन की खरीद को मंजूरी, पोषण ट्रैकर से रखी जायेगी बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे पोषण निगरानी हब पोषण ट्रैकर से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कुपोषण के शिकार बच्चों, महिलाओं को चिन्हित करेंगे. इसके बाद कुपोषण महिलाओं, बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर लाभार्थी के घर तक निगरानी करना सुनिश्चित किया जाएगा. यही नहीं योजनाबद्ध तरीके से गांव की साफ-सफाई, पोषण दिवस से लेकर समुदाय आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार, प्रदेश, जिला से लेकर खंड स्तर के अधिकारी लक्ष्य आधारित फील्ड विजिट करेंगे जो अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उनके पोषण स्तर में हो रही बढ़ोतरी की वास्तविकता को जानेंगे.

महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक ने कहा कि राज्यस्तरीय कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए रोडमैप मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि 9 लाख 18 हजार बच्चों, 2 लाख 77 हजार गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं में कुपोषण से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया, संयुक्त निदेशक पूनम रमन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Health Ministry : सरकार ने गर्भवती-कुपोषित बच्चों के लिए शुरू की है कई योजनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.