ETV Bharat / state

बाबरपुर रेलवे क्वार्टर में मिला महिला का शव, पति पर हत्या की आशंका

पानीपत में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच (Woman murder in Panipat) गया. महिला की उम्र 20 साल की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति मेंटनेंस का काम कर रहे थे.

Woman murder in Panipat
बाबरपुर रेलवे क्वार्टर में मिला महिला का शव
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:44 PM IST

पानीपत: पानीपत बाबरपुर रेलवे स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक क्वार्टर में 20 वर्षीय महिला का फर्श पर शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ लगभग डेढ़ महीना पहले काम के लिए आई थी. महिला का पति मौके से फरार बताया जा रहा है. मामले की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवाया.

रेलवे क्वार्टर में मेंटेनेंस का ठेका लेने वाले ठेकेदार राजेंद्र ने बताया कि लगभग डेढ़ महीना पहले मृतिका का पति अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश से काम के लिए आया था और वह उनके पास मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. होली की दो दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को जब वह काम पर नहीं लौटे तो वह उनकी तलाश में उनके क्वार्टर पर गया. तलाशने के बाद जब उसने देखा कि मृतका का पति कहीं नहीं है और वहीं महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ है. ठेकेदार राजेंद्र ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को मौके मुआयना के लिए बुलाया और वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए.

यह भी पढ़ें-सूटकेस में महिला का शव मिलने का मामला, आरोपियों का पता बताने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देगी पानीपत पुलिस

जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पति पत्नी बनकर यहां रह रहे थे. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि दोनों आपस में पति-पत्नी थे या लिव-इन में रहने वाला कोई जोड़ा. कमरे से मिले बैग में महिला का फैमिली आईडी मिला है और यह मूल रूप से मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्र की रहने वाली है. इसकी उम्र 20 साल है और खुद को महिला का पति बताने वाला अजय नाम का शख्स फरार है.

फिलहाल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में भिजवा दिया है और वहीं 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है.

पानीपत: पानीपत बाबरपुर रेलवे स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक क्वार्टर में 20 वर्षीय महिला का फर्श पर शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ लगभग डेढ़ महीना पहले काम के लिए आई थी. महिला का पति मौके से फरार बताया जा रहा है. मामले की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवाया.

रेलवे क्वार्टर में मेंटेनेंस का ठेका लेने वाले ठेकेदार राजेंद्र ने बताया कि लगभग डेढ़ महीना पहले मृतिका का पति अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश से काम के लिए आया था और वह उनके पास मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. होली की दो दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को जब वह काम पर नहीं लौटे तो वह उनकी तलाश में उनके क्वार्टर पर गया. तलाशने के बाद जब उसने देखा कि मृतका का पति कहीं नहीं है और वहीं महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ है. ठेकेदार राजेंद्र ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को मौके मुआयना के लिए बुलाया और वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए.

यह भी पढ़ें-सूटकेस में महिला का शव मिलने का मामला, आरोपियों का पता बताने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देगी पानीपत पुलिस

जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पति पत्नी बनकर यहां रह रहे थे. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि दोनों आपस में पति-पत्नी थे या लिव-इन में रहने वाला कोई जोड़ा. कमरे से मिले बैग में महिला का फैमिली आईडी मिला है और यह मूल रूप से मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्र की रहने वाली है. इसकी उम्र 20 साल है और खुद को महिला का पति बताने वाला अजय नाम का शख्स फरार है.

फिलहाल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में भिजवा दिया है और वहीं 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.