पानीपत: घरेली हिंसा से परेशान एक महिला मंगलवार को पानीपत नहर में कूद गई. गनीमत रही कि उसी समय वहां से गुजर रहे राहगीरों ने महिला को डूबता देख लिया और तुरंत बचाने के लिए पहुंच गए. लोगों ने जान जोखिम में डालकर नहर में छलांग लगा दी और महिला को बचा लिया. लोगों की मुस्तैदी से सही सलामत बाहर निकाल ली गई.
चश्मदीद नांगल खेड़ी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह इंपीरियम बिल्डिंग से बिजली दफ्तर जा रहे थे. इसी समय उन्होंने देखा कि एक महिला नहर में डूब रही है, वो महिला को बचाने में जुट गए. उन्होंने बताया कि एक सरदार जी ने अपनी पगड़ी खोलकर उन्हें दी और वह नहर में उतर गए और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लाए. राहगीरों ने महिला के नहर में डूबने की सूचना डायल 112 पर सूचना दी.
ये भी पढ़ें- पानीपत नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, 2 दिन पहले जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे दोनों
जब महिला से इस बारे में बात की गई तो उसने बताया कि उसके पति ने करीब 2 से 3 महीने पहले रामनगर निवासी एक महिला से शादी कर ली है और लोन लेकर 3:30 लख रुपए भी उसे दे दिए हैं. उसका पति ऑटो चलाता है. उसके दो बच्चे हैं. महिला ने बताया कि उसने अपने पति को कई बार समझाने की कोशिश की. पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की. इसी से परेशान होकर वो नहर में कूद गई थी.
महिला के नहर में कूदने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला से पूछताछ की और अपने साथ थाने ले गई. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने ये कदम उठाया था. फिलहाल महिला को बचा लिया गया है और उसकी हालत ठीक है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा