पानीपत: 7 मार्च को पानीपत रोहतक हाईवे पर सूटकेस में महिला का शव मिला था. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने घोषणा की है कि आरोपियों का पता बताने और महिला की पहचान करने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. गौरतलब है कि रोहतक पानीपत नेशनल हाईवे पर 7 मार्च को काले रंग के सूटकेस में महिला का शव मिला था. महिला के हाथ और पैर बंधे हुए थे.
उसके मुंह पर भी टेप लगी हुई थी. ये सूटकेस रोहतक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे ब्रिज की ग्रिल के बीच मिला था. महिला की उम्र लगभग 45 से 50 साल के बीच बताई जा रही है. पानीपत पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर 4 टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. 3 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है. पानीपत पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों का सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
जिला पानीपत पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कर शिनाख्त के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. मंगलवार दोपहर राहगीरों को लावारिस सूटकेस रोहतक हाईवे पर मिला था. लोगों को शक हुआ तो, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सूटकेस को खोला तो उसमें महिला की लाश मिली. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगी थी.