पानीपत: हरियाणा के पानीपत में पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पानीपत पुलिस की सीआईए टू टीम ने रविवार देर रात टोल प्लाजा के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था. महिला से 7.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इस मामले में सीआईए टू टीम ने सोमवार को कोर्ट में एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. महिला ने पूछताछ में बताया है कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना चाहती थी.
ये भी पढ़ें: पानीपत में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, करीब दो किलो गांजा बरामद
नशा तस्करी के खिलाफ पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि करनाल घरौंडा की ओर से एक महिला पानीपत की तरफ आ रही है. महिला के पास काफी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक महिला सिर पर प्लास्टिक का कट्टा लिए करनाल की तरफ से पैदल आ रही थी. टीम में तैनात महिला सिपाही पूनम के सहयोग से टीम ने पास आने पर महिला को रोककर पूछताछ की. पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली निगम सनौली रोड एसडीओ अंजली शर्मा की मौजूदगी में महिला के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो 7 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. महिला करनाल जिले के घरौंडा की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: विदेश भेजने का झांसा देकर 54 लाख 75 हजार की ठगी, ड्रग्स देकर ले ली युवक की जान, एक आरोपी गिरफ्तार
शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना चाहती थी महिला: पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली निजामुद्दीन से एक युवक से कम कीमत पर 8 किलोग्राम गांजा खरीदकर लाई थी. इसमे से उसने 500 ग्राम गांजा पहले ही बेच दिया था. बचे 7.500 किलोग्राम गांजा को बेचने के लिए रविवार को वह घरौंडा से पानीपत आ रही थी. पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास गांजा पत्ती सहित उसको गिरफ्तार कर लिया. नशा तस्कर आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा कर उसे काबू करने के लिए पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी नशा तस्कर महिला को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. - इंस्पेक्टर वीरेंद्र