पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां देश के लोग घरों में बंद हैं. वहीं दूसरी तरफ सभी उद्योग और कारखाने भी बंद हैं. फैक्ट्रियां बंद होने के कारण यमुना नदी का पानी काफी साफ हो गया है. पानीपत में बह रही यमुना नदी भी 40 साल बाद इतनी साफ और स्वच्छ नजर आ रही है.
पानीपत के प्रचानी मंदिर के पुजारी ने बताया कि उन्होंने इतना साफ पानी 40 साल पहले देखा था और जो पानी अब आ रहा है ये बिल्कुल स्वच्छ पानी है, जो कि पानी के अंदर रहने वाले जीव जंतुओं के लिए काफी लाभदायक है. उन्होंने बताया कि पहले नदी के पानी में मछलियां मरी हुई आ रही थी, लेकिन अब जब से लॉकडाउन हुआ है तब से मछलियां भी जीवित है.
वहीं मंदिर के महंत ने यहां तक कहा कि वो मोदी जी से अपील करते हैं कि महीने में एक या दो बार लॉकडाउन जरूर करवाएं, ताकि जो नुकसान पर्यावरण को इतने सालों में पहुंचा है उसे दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर महीने में एक दिन भी लॉकडाउन किया गया तो इसका फायदा पर्यावरण को होगा.
ये भी पढ़िए: कोरोना से जंग: चंडीगढ़ रेलवे 6 कोच में तैयार कर रहा आइसोलेशन वार्ड, जानिए खासियत
यमुना के आस पास रहने वाले लोगों ने भी कहा कि उन्होंने यमुना नदी में इतना साफ पानी पहले कभी नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि ऐसा फैक्ट्रियां बंद होने से नदियों को दोबारा जीवन दान मिल गया है.