पानीपत: गांव बांध में हाल ही में डबल मर्डर हुआ था, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला. न्याय की मांग को लेकर गांव बांध के लोग पानीपत एसपी से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक मात्र 5 लोगों की गिरफ्तारी की है, जबकि 9 लोगों के खिलाफ नामजद और साथ ही 9 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
ग्रामीण लगातार पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी गांव बांध के लोग पानीपत एसपी से मिल चुके हैं. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा अभी तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसको लेकर वो लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दुश्मनों से नहीं राफेल को कबूतरों से है खतरा ! एयर मार्शल ने लिखा पत्र
नेशनल हाईवे स्थित कोहंड गांव स्थित धर्म ढाबे पर कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. इसी विवाद के चलते गांव बांध में दो युवकों का मर्डर हो गया था और पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने उल्टा ग्रामीणों पर ही 307 का मुकदमा दर्ज कर दिया है.