ETV Bharat / state

हरियाणा: खुले गटर में गिर गया था बछड़ा, लोगों ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो - बछड़ा रेस्क्यू वीडियो हरियाणा

हरियाणा के पानीपत जिले में सोमवार को एक बछड़ा सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से गटर के अंदर गिर गया. जन सेवा दल के सदस्यों की मदद से इस बछड़े को एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

cow calf rescue video
cow calf rescue video
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:21 PM IST

पानीपत: बरसात के दिनों में अक्सर गटर की सफाई करते हुए सफाई कर्मी या अन्य लोग गटर का ढक्कन खुला छोड़ देते हैं. जिस कारण कई बार बड़े हादसे घट जाते हैं. पानीपत के सामान्य अस्पताल में इसी तरह का एक मामला सामने आया है. सामान्य अस्पताल में आयुष विंग के सामने खुले गटर के कारण एक बछड़ा गटर में जा गिरा. जब गटर अंदर से लगातार आवाज रही थी तो उसके बाद आसपास लोग इकट्ठा हुए तो पता चला कि गटर के अंदर एक बछड़ा गिर गया है.

गटर का मुंह छोटा होने के कारण बछड़ा उसमें बेहद बुरी तरह से फंस चुका था, और बाहर नहीं निकल पा रहा था. तभी जन सेवा दल के सदस्य भी वहां पहुंच गए. जन सेवा दल के सदस्यों ने बछड़े के गले में बड़ी सावधानी के साथ रस्सी डाली और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बछड़े को बाहर निकाला.

खुले गटर में गिर गया था बछड़ा, लोगों ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा: गड्ढे में गिर गई थी गाय, पुलिस ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो

बछड़े को बचाने के बाद जन सेवा दल के सदस्यों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में गटर के ढक्कनों को खुला ना छोड़ें और जहां पानी इकट्ठा हो व सड़क ना दिखाई दे वहां भी कोई सूचक लगाएं ताकि कोई हादसा ना घटित हो.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update 25 July: अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

पानीपत: बरसात के दिनों में अक्सर गटर की सफाई करते हुए सफाई कर्मी या अन्य लोग गटर का ढक्कन खुला छोड़ देते हैं. जिस कारण कई बार बड़े हादसे घट जाते हैं. पानीपत के सामान्य अस्पताल में इसी तरह का एक मामला सामने आया है. सामान्य अस्पताल में आयुष विंग के सामने खुले गटर के कारण एक बछड़ा गटर में जा गिरा. जब गटर अंदर से लगातार आवाज रही थी तो उसके बाद आसपास लोग इकट्ठा हुए तो पता चला कि गटर के अंदर एक बछड़ा गिर गया है.

गटर का मुंह छोटा होने के कारण बछड़ा उसमें बेहद बुरी तरह से फंस चुका था, और बाहर नहीं निकल पा रहा था. तभी जन सेवा दल के सदस्य भी वहां पहुंच गए. जन सेवा दल के सदस्यों ने बछड़े के गले में बड़ी सावधानी के साथ रस्सी डाली और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बछड़े को बाहर निकाला.

खुले गटर में गिर गया था बछड़ा, लोगों ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा: गड्ढे में गिर गई थी गाय, पुलिस ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो

बछड़े को बचाने के बाद जन सेवा दल के सदस्यों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में गटर के ढक्कनों को खुला ना छोड़ें और जहां पानी इकट्ठा हो व सड़क ना दिखाई दे वहां भी कोई सूचक लगाएं ताकि कोई हादसा ना घटित हो.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update 25 July: अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.