ETV Bharat / state

बीजेपी ने तैयार किया दुष्यंत के घोटालों का चिट्ठा, समर्थन वापस लिया तो करेगी कार्रवाई- कांग्रेस - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अभी डेढ़ साल का समय है. लेकिन प्रदेश में सियासी उठापठक अभी से तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने सरकार को जमकर घेरा. हुड्डा ने बीजेपी पर कई सवाल उठाए हैं. जबकि उदय भान ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जुबानी हमला बोला है.

Uday Bhan on Dushyant Chautala
पानीपत में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:58 PM IST

पानीपत: हरियाणा में चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. इस दौरान राजनीतिक नेताओं की सियासी बयानबाजियां भी जोरों पर है. हरियाणा के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान रविवार पानीपत पहुंचे. यहां उन्होंने रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन मिलन कार्यक्रम कोई पब्लिक मीटिंग नहीं है. इसमें वन टू वन लोगों से बात होती है. कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग आते हैं. अपनी समस्याएं बताते हैं. वकील, इंडस्ट्रियल, मजदूर हर वर्ग के लोग अपनी समस्याएं बता रहें हैं. हम इन समस्याओं पर आवाज उठाएंगे लोगों के हकों की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally In Haryana: अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की

गठबंधन पर विपक्ष का हमला: वहीं, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन की सरकार तो पूरी स्वार्थ की सरकार है. यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. यह गठबंधन कभी भी टूट जाएगा. बीजेपी ने पहले इनेलो को खत्म किया. अकाली दल को खत्म किया और अब जेजेपी को खत्म कर देगी. बीजेपी का जिनके साथ भी गठबंधन होगा उसी को खत्म कर देगी.

कांग्रेस का दुष्यंत पर निशाना: इस दौरान उदयभान ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों का चिट्ठा तैयार रखा है. इसलिए दुष्यंत चौटाला की हिम्मत नहीं है कि यह समर्थन वापस ले ले. दुष्यंत चौटाला की मजबूरी है. क्योंकि सभी घोटाले इन्हीं के महकमे में हुए हैं. खान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, शराब घोटाला सभी दुष्यंत के अधीन हैं. यह सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है. अपना सपोर्ट वापिस नहीं ले सकते हैं. बीजेपी इन्हें बख्शेगी नहीं, उनके पास पूरी फाइल तैयार है.

'बीजेपी विफल सरकार': नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार विफल सरकार है. नॉन परफोर्मिंग गवर्नमेंट है. इवेंट मैनेजमेंट गवर्नमेंट है. हमनें हरियाणा प्रदेश जो 2014 में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था में नंबर एक पर छोड़ा था. आज बेरोजगारी में नंबर एक पर है. अपराध में नंबर एक पर हैं. महंगाई, भ्रष्टाचार में आज हरियाणा नंबर एक पर है. प्रदेश को देश में बहुत पीछे कर दिया गया है.

'देश का खिलाड़ी सड़क पर': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा खेल खिलाड़ियों में नंबर एक पर था. लेकिन आज खिलाड़ियों का अपमान हो रहा है और हरियाणा सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है. खिलाड़ी एक प्रदेश के नहीं होते, वे देश के होते हैं और उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कर्नल रोहित चौधरी को दी पूर्व सैनिक विभाग की जिम्मेदारी

अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं: नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि वह हमारा हिस्सा और अधिकार है. वह हमें मिलना ही चाहिए. वहीं उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह दोनों चीजें सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. मगर हालात यह है कि अब सरकार ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को अपने ही खर्चे पर चलाने का फरमान जारी कर दिया है. आज परिस्थिति यह है कि अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नहीं मिलते. स्कूल में जाओ तो मास्टर नहीं मिलते. 5000 के करीब स्कूल बंद कर दिए और अब शिक्षा इतनी महंगी कर दी.

पानीपत: हरियाणा में चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. इस दौरान राजनीतिक नेताओं की सियासी बयानबाजियां भी जोरों पर है. हरियाणा के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान रविवार पानीपत पहुंचे. यहां उन्होंने रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन मिलन कार्यक्रम कोई पब्लिक मीटिंग नहीं है. इसमें वन टू वन लोगों से बात होती है. कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग आते हैं. अपनी समस्याएं बताते हैं. वकील, इंडस्ट्रियल, मजदूर हर वर्ग के लोग अपनी समस्याएं बता रहें हैं. हम इन समस्याओं पर आवाज उठाएंगे लोगों के हकों की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally In Haryana: अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की

गठबंधन पर विपक्ष का हमला: वहीं, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन की सरकार तो पूरी स्वार्थ की सरकार है. यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. यह गठबंधन कभी भी टूट जाएगा. बीजेपी ने पहले इनेलो को खत्म किया. अकाली दल को खत्म किया और अब जेजेपी को खत्म कर देगी. बीजेपी का जिनके साथ भी गठबंधन होगा उसी को खत्म कर देगी.

कांग्रेस का दुष्यंत पर निशाना: इस दौरान उदयभान ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों का चिट्ठा तैयार रखा है. इसलिए दुष्यंत चौटाला की हिम्मत नहीं है कि यह समर्थन वापस ले ले. दुष्यंत चौटाला की मजबूरी है. क्योंकि सभी घोटाले इन्हीं के महकमे में हुए हैं. खान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, शराब घोटाला सभी दुष्यंत के अधीन हैं. यह सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है. अपना सपोर्ट वापिस नहीं ले सकते हैं. बीजेपी इन्हें बख्शेगी नहीं, उनके पास पूरी फाइल तैयार है.

'बीजेपी विफल सरकार': नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार विफल सरकार है. नॉन परफोर्मिंग गवर्नमेंट है. इवेंट मैनेजमेंट गवर्नमेंट है. हमनें हरियाणा प्रदेश जो 2014 में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था में नंबर एक पर छोड़ा था. आज बेरोजगारी में नंबर एक पर है. अपराध में नंबर एक पर हैं. महंगाई, भ्रष्टाचार में आज हरियाणा नंबर एक पर है. प्रदेश को देश में बहुत पीछे कर दिया गया है.

'देश का खिलाड़ी सड़क पर': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा खेल खिलाड़ियों में नंबर एक पर था. लेकिन आज खिलाड़ियों का अपमान हो रहा है और हरियाणा सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है. खिलाड़ी एक प्रदेश के नहीं होते, वे देश के होते हैं और उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कर्नल रोहित चौधरी को दी पूर्व सैनिक विभाग की जिम्मेदारी

अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं: नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि वह हमारा हिस्सा और अधिकार है. वह हमें मिलना ही चाहिए. वहीं उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह दोनों चीजें सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. मगर हालात यह है कि अब सरकार ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को अपने ही खर्चे पर चलाने का फरमान जारी कर दिया है. आज परिस्थिति यह है कि अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नहीं मिलते. स्कूल में जाओ तो मास्टर नहीं मिलते. 5000 के करीब स्कूल बंद कर दिए और अब शिक्षा इतनी महंगी कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.